#अपराध
September 10, 2025
हिमाचल : पंजाबी बाप-बेटे ने दिखाए विदेश बसने के सपने, युवक से हड़पे 32 लाख- अब हुए फरार
आस्ट्रेलिया में रहता है बेटा, पंजाब के सगंरूर से बाप फरार
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के युवाओं में विदेश जाकर पढ़ाई, नौकरी या बसने की चाहत बहुत अधिक होती है। यही सपना कई बार उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन जाता है और शातिर एजेंट इसी का फायदा उठाकर उन्हें ठग लेते हैं।
ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर कांगड़ा के एक युवक के साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। युवक ने पंजाब के रहने वाले बाप-बेटे के खिलाफ सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता रोहित जामवाल ने बताया कि जनवरी 2024 में उनकी मुलाकात पंजाब के संगरूर के रहने वाले रविंद्र शर्मा से हुई। रविंद्र शर्मा और उसके पिता ने उसे आस्ट्रेलिया में स्पॉन्सरशिप दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके लिए उसने अलग-अलग किस्तों मे आरोपी के खाते में 31 लाख 53 हजार 655 रुपए ट्रांसफर किए।
रोहित ने बताया कि दोनों बाप-बेटे ने उसे और उसके भाई अभिषेक को विदेश भेजने के सपने दिखाए। रकम इतनी बड़ी थी कि परिवार ने बड़ी उम्मीदों के साथ यह पैसा दिया, लेकिन आज तक न तो विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापस किए गए। रोहित ने बताया कि आरोपी रविंद्र शर्मा वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में रहता है। जबकि, उसका पिता संगरूर में ही रहता है, लेकिन अब पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए फरार हो गया है।
पीड़ित का कहना है कि पिता-पुत्र ने मिलकर सुनियोजित तरीके से ठगी की है। पहले तो स्पॉन्सरशिप और वीजा की बात कही गई, लेकिन बाद में हर बार टालमटोल शुरू कर दी। वहीं, अब रोहित ने संगरूर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि पिता-पुत्र ने मिलकर उससे करोड़ों के सपने दिखाए और लाखों की रकम हड़प ली।
उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अब पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार्रवाई पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल एक्ट के तहत की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी रविंद्र विदेश में है, लेकिन उसके पिता की तलाश शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।