#रोजगार

April 22, 2025

हिमाचल में 150 पदों पर निकली भर्ती, 22 हजार मिलेगा वेतन; यहां जानें डिटेल

साक्षात्कार के माध्यम से होगी युवाओं की भर्ती

शेयर करें:

Job News chamba

चंबा। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में 150 पदों पर भर्ती होने जा रही है। एक कंपनी इन 150 पदों पर युवाओं को नौकरी देगी। कंपनी युवाओं का चयन साक्षात्कार के माध्यम से करेगी। यह साक्षात्कार चंबा जिला में आयोजित होंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने दी है।

कौन सी कंपनी कितने पदों पर कर रही भर्ती

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर  सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के कुल 150 पदों पर भर्ती करने जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने टूरिस्ट को बनाया निशाना, 6 घायल- हाई अलर्ट पर हिमाचल 

कब और कहां होगी भर्ती

सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर चंबा जिला में साक्षात्कार के माध्यम से इन पदों पर भर्ती करेगी। यह साक्षात्कार पांच दिन तक चलेंगे। सभी जगह कैंपस साक्षात्कार सुबह 11 बजे शुरू होंगे।

 

  • 28 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी
  • 30 अप्रैल को जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा
  • पहली मई को उप रोजगार कार्यालय तीसा
  • 2 मई को पंचायत घर भरमौर
  • 3 मई को उप रोजगार कार्यालय डलहौजी में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : BREAKING: हिमाचल के 3 युवाओं की ओवरस्पीड बाइक कार से भिड़ी, 3 घरों के बुझ गए चिराग

केवल पुरुष वर्ग को मिलेगी नौकरी

जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इन कैंपस इंटरव्यू में केवल पुरुष वर्ग ही हिस्सा ले सकेंगे। यह नौकरी महिला वर्ग के लिए नहीं है।

शैक्षणिक, आयु सीमा और अन्य योग्यताएं

रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी निर्धारित की गई है। वहीं चयन के लिए आवश्यक शारीरिक मानदंड में कम से कम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर तथा वजन 54 से 95 किलोग्राम के बीच होना अनिवार्य है। 

 

यह भी पढ़ें : 2 मासूमों को रोता-बिलखता छोड़ गई मां, 3 हफ्तों से है लापता; पुलिस-प्रशासन ने फेरी आंखें

कितना मिलेगा वेतन

रोजगार अधिकारी के अनुसार साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी एक माह का प्रशिक्षण देगी। उसके बाद उन्हें 16,500 से लेकर 22 हजार रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इतना ही नहीं मासिक वेतन के साथ साथ उन्हें अन्य लाभ भी दिए जाएंगे। 

यह दस्तावेज जरूरी

जिला रोजगार अधिकारी ने सभी इच्छुक एवं योग्य पुरुष अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि और स्थान पर सुबह 11 बजे साक्षात्कार के लिए पहुंच जाएं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर संपर्क कर सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख