#रोजगार
October 6, 2025
सुक्खू सरकार बेरोजगारों को विदेश में दिलाएगी नौकरी, कहीं छूट ना जाए मौका- जानें सब कुछ
दो दिन बाद होगी ओवरसीज भर्ती ड्राइव- हो जाएं तैयार
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में नौकरी पाने का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने का एक बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। खास बात यह कि सरकार की तरफ से युवाओं को विदेश में नौकरी पाने का मौका दिया जा रहा है।
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर राज्य सरकार 9 अक्टूबर, गुरुवार को सरकारी पॉलीटेक्निक, हमीरपुर में एक विशेष ओवरसीज भर्ती ड्राइव आयोजित करने जा रही है। यह पहल राज्य सरकार की उस महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है, जिसके तहत हिमाचल के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा है।
इस भर्ती ड्राइव का आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम, HPSEDC द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से पंजीकृत भर्ती एजेंसियां सहयोग करेंगी। इसका उद्देश्य प्रदेश के योग्य और कुशल युवाओं को विश्व स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करना है, ताकि उन्हें प्रदेश या देश की सीमाओं तक सीमित न रहना पड़े।
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल सरकार राज्य के युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस ओवरसीज भर्ती अभियान से न केवल तकनीकी क्षेत्रों में बल्कि गैर-तकनीकी नौकरियों में भी युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
हम चाहते हैं कि हिमाचल के युवा विश्वभर में अपनी प्रतिभा का परचम लहराएं। यह भर्ती अभियान आत्मनिर्भर हिमाचल की दिशा में एक ठोस कदम है। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह भी स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और विश्वसनीय होगी।
किसी भी तरह की अनियमितता से बचने के लिए सभी चयन प्रक्रिया भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से मान्यता प्राप्त एजेंसियों के माध्यम से की जाएगी। इस पहल से योग्य अभ्यर्थियों को सुरक्षित और वैध माध्यम से विदेश में रोजगार का अवसर मिलेगा।
सरकारी अनुमान के अनुसार, इस ड्राइव में हजारों युवाओं को विभिन्न देशों में रोजगार पाने का अवसर मिल सकता है। चयनित युवाओं को उनकी योग्यता और प्रशिक्षण के अनुसार काम दिया जाएगा। साथ ही, सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि विदेश जाने वाले उम्मीदवारों के सभी दस्तावेज और अनुबंध पूरी तरह वैध और सुरक्षित हों।