#रोजगार

July 26, 2025

हिमाचल में 250 पदों पर निकली भर्ती, 25 हजार तक मिलेगी मंथली सैलरी- आज ही करें आवेदन

आवदेन करने को महज दो दिन बाकी- कहीं छूट ना जाए मौका

शेयर करें:

Himachal Jobs

ऊना। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत राहत भरी खबर है। ऊना जिले में एक विशेष कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी द्वारा अच्छा-खासा वेतन और कई सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए कोई परीक्षा भी नहीं ली जाएगी।

कब और कहां होगा साक्षात्कार?

यह साक्षात्कार कंपनी द्वारा जिले में ITI ऊना में आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी ITI ऊना के प्रधानाचार्य इंजीनियर अंशुल भारद्वाज ने दी है। उन्होंने बताया कि ये साक्षात्कार आज से महज दो दिन बाद यानी 29 जुलाई, मंगलवार को सुबह 10.30 बजे निर्धारित स्थान पर आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी की गोद में 3 माह की लाडली छोड़ शहीद हुआ था जवान, अब बेटी भी ज्वाइन करना चाहती है आर्मी

कितने भरे जाएंगे पद?

इस साक्षात्कार में होंडा कार इंडिया लिमिटेड राजस्थान द्वारा 250 पदों को भरने के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। कंपनी को 150 अप्रेंटिसशिप और 100 फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस की आवश्यकता है।

क्या रहेगी आयु सीमा?

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिसमें-

  • अप्रेंटिसशिप- 18 से 23 उम्र
  • फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस- 19 से 25 उम्र

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरहद पर उजड़ा वीरनारी का सुहाग, पेंशन के पैसों ने पढ़ाए बच्चे- दोनों बने बड़े अफसर

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

इस साक्षात्कार में सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं। इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस साक्षात्कार में सिर्फ यही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं-

  • फिटर
  • ऑटोमोबाइल
  • RAC
  • MMV
  • ड्राफ्टसमेन
  • मशिनिस्ट
  • टर्नर
  • वेल्डर
  • डीजल मैकेनिक

यह भी पढ़ें : HRTC बस में सवारी बनकर घुसा 'गुंडा' : ड्राइवर पर चलाए लात-घुसे, वर्दी तक फाड़ी

कितना मिलेगा वेतन?

इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से 24,500 तक मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही कई अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी। इसमें-

  • अप्रेंटिसशिप- 14,250 रुपये
  • फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस- 24,450 रुपये

क्या रखी गई हैं शर्तें?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं-

  • इच्छुक उम्मीदवार हिमाचल का निवासी होना चाहिए।
  • इंटरव्यू में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक या यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
  • अप्रेंटिसशिप की नौकरी के लिए फ्रेशर भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के पास एक साल का अनुभव होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को कोविड की दोनों डोज लगी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : राखी से पहले 6 बहनों ने खोया इकलौता भाई, 9 महीने के मासूम के सिर से उठा पिता का साया

क्या लाना होगा साथ?

इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ कुछ दस्तावेजों को लेकर सुबह 10.0 बजे निर्धारित स्थान पर आना अनिवार्य है। जैसे कि-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म तिथि
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट
  • मूल प्रमाण पत्र
  • हिमाचली प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख