#हादसा

July 26, 2025

हिमाचल : राखी से पहले 6 बहनों ने खोया इकलौता भाई, 9 महीने के मासूम के सिर से उठा पिता का साया

पानी पीने के लिए टनल के पास रुका था बेचारा

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां मंडी पठानकोट NH पर बन रहे बिजनी-मंडी फोरलेन टनल के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में 6 बहनों के इकलौते भाई के दर्दनाक मौत हो गई है।

6 बहनों के इकलौते भाई की मौत

राखी से महज दो हफ्ते पहले बहनों अपना लाडला भाई खो दिया है। इकलौते भाई की मौत के बाद सभी बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। पूरे परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के जाबांज सिपाही ने करगिल में दी थी शहादत- अब बेटा भी फौज में, पत्नी गर्व से जी रही जीवन

9 महीने के मासूम ने खोया पिता

सबसे दुखद बात यह है कि मृतक की दो साल पहले ही शादी हुई थी। मृतक का एक 9 महीने का बेटा भी है- जिसे एहसास भी नहीं है कि उसके साथ क्या हो गया है। मृतक की पत्नी मासूम को गोद में लिए बिलख-बिलख कर रो रही है। मृतक के परिवार की बेबसी देखकर पूरे गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है। हादसे ने हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया है।

पानी पी रहा था बेचारा

जानकारी के अनुसार, युवक के साथ हादास बीती रात करीब 8 बजे पेश आया है। बताया जा रहा है कि युवक काम से अपने घर लौट रहा था। इसी बीच उसे प्यास लगी तो वो बिजनी-मंडी फोरलेन टनल के पास स्कोर में पानी पानी के लिए रुक गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, एक ने डर के मारे लगाई छलांग- मौके पर तोड़ा दम

मशीन ने बुरी तरह कुचला

इसी दौरान वहां पर हाइड्रा मशीन को बैक कर रहे चालक ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरा मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे उपचार के लिए मंडी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नेरचौर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पर उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

गुस्से में लोग

मृतक की पहचान सूरज पटियाल (32) के रूप में हुई है। सूरज की दर्दनाक मौत को लेकर ग्रामीणों और परिजनों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि हादसे के बाद पुलिस टीम समय पर नहीं पहुंची। इसके अलावा उन्होंने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए ठेकेदार के खिलाफ भी प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की 12वीं पास महिलाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जल्द करें अप्लाई- सिर्फ दो दिन बाकी

नहीं पेश आता हादसा

लोगों का कहना है कि जब चालक मशीन को बैक कर रहा था तब उसके साथ कोई भी सहयोगी नहीं था। अगर उसके साथ कोई होता तो ये हादसा पेश नहीं आता और सूरज की जान नहीं जाती। 

चालक के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए ASP सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस टीम ने हाइड्रा ऑपरेटर हैपी निवासी बटाला, पंजाब के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख