#रोजगार
April 13, 2025
हिमाचल में इसी माह शुरू होगी 6297 पदों पर भर्ती, जानें क्या हैं नियम और शर्तें
शिक्षा विभाग में होगी बंपर भर्ती
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश की सुक्खू सरकार इसी माह से छह हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। यह भर्ती शिक्षा विभाग में की जाएगी। जिसको लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर राज्य इलेक्ट्रानिक्स कॉरपोरेशन को निर्देश दे दिए हैं। अब इसी माह से प्रदेश में छह हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
दरअसल हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार 6297 प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती करने जा रह है। इन शिक्षकांे की भर्ती आउटसोर्स आधार पर की जाएगी। इस भर्ती में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों को प्राथमिकता मिलेगी। बता दंे कि यह भर्ती लंबे समय से लटकी हुई थी। क्योंकि हाईकोर्ट ने आउटसोर्स भर्तियों पर लोक लगा दी थी। लेकिन अब हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है। जिसके चलते यह भर्ती प्रक्रिया अब शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कुलदीप, पिता से लिपटकर खूब रोई बेटी
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि विभागीय सचिव को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन को जल्द से जल्द भर्ती करने के लिए कंपनियों का चयन करने को कहा गया है। इस पदों पर भर्ती होने वाले शिक्षकों को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षक का पदनाम दिया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए सरकार ने नियम और शर्तें भी तय कर दी हैं। सरकार के नियमों के अनुसार 21 से 45 आयु वर्ग के लोग इन पदों के लिए आवेदन सकते हैं। वहीं उम्मीदवारों के 12वीं कक्षा में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। इसी तरह से करों और सेवा प्रादात शुल्क के साथ 10 हजार का मासिक वेतन दिया जाएगा। जिसमें सभी तरह के चार्जेस शामिल रहेंगे।
मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सरी शिक्षक शिक्षा, प्री.स्कूल शिक्षा, प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा कार्यक्रम (कम से कम दो वर्ष का) में डिप्लोमा या बीएड (नर्सरी) होना चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए योग्यता अंकों में पांच प्रतिशत की छूट रहेगी। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को किस स्कूल में तैनात मिलेगी, यह स्कूल शिक्षा निदेशक तय करेंगे।