#हादसा
April 13, 2025
हिमाचल : स्किड होकर HRTC बस के नीचे घुसी स्कूटी, देखने लायक नहीं बचा चालक का चेहरा
बारिश से सड़क पर हुई थी फिसलन- स्कूटी हो गई स्किड
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक भयानक हादसा पेश आया है। यहां पर रिवालसर नगर क्षेत्र में एक स्कूटी सवार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी चालक का चेहरा देखने लायक नहीं रहा है।
बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार अपनी स्कूटी नंबर HP823920 पर सवार होकर रिवालसर बाजार से देहरी गल्लू की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसकी स्कूटी स्किड हो गई और वो HRTC बस की चपेट में आ गया। इस हादसे में स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
यह दर्दनका हादसा रिवालसर में वार्ड-3 के पास पेश आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही व्यक्ति की स्कूटी स्किड हुई- वैसे ही वो घसीटता हुआ घर्मपुर से मंडी जा रही HRTC बस के पिछले टायर की चपेट में आ गया।
इस हादसे में उसका सिर बुरी तरह कुचल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान धर्म दास (58) के रूप में हुई है- जो कि मंडी के बल्ह का रहने वाला था। व्यक्ति की दर्दनाक मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में है। जबकि, पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन बना हुआ है।
शुरुआती जांच में पाया गया है कि यह दर्दनाक हादसा बीते कल हुई बारिश से सड़क पर हुई फिसलन के कारण पेश आया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP हेडक्वार्टर मंडी दिनेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।