#रोजगार
June 21, 2025
हिमाचल के युवाओं को SBI में मिलेगी नौकरी: 2600 पदों पर भर्ती शुरू- जानें डिटेल
सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर की भर्ती के लिए एक और मौका दिया है। जो अभ्यर्थी पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 21 जून से 30 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत हिमाचल सहित अन्य राज्यों में कुल 2600 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री आवश्यक।
कम से कम दो वर्षों का कार्य अनुभव जरूरी है (बैंकिंग सेक्टर में)।
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति उसी राज्य/सर्किल में की जाएगी, जिसकी स्थानीय भाषा उन्हें आती हो।
चयन ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
1. [sbi.co.in/web/careers](https://sbi.co.in/web/careers) पर जाएं।
2. "RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS" सेक्शन में जाएं।
3. आवेदन लिंक पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन करें।
4. जरूरी विवरण भरें, दस्तावेज अपलोड करें और फीस भरें।
5. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास रखें।
उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट [sbi.co.in/web/careers](https://sbi.co.in/web/careers) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि अंतिम तिथि 30 जून 2025 है, इसलिए समय रहते आवेदन करें। उत्तर-पूर्व क्षेत्र के लिए स्थानीय भाषाओं की सूची में अब अंग्रेजी को भी शामिल किया गया है, बशर्ते उम्मीदवार ने अरुणाचल प्रदेश या नगालैंड से 10वीं/12वीं अंग्रेजी विषय के साथ पास की हो।