#रोजगार

June 21, 2025

हिमाचल के युवाओं को SBI में मिलेगी नौकरी: 2600 पदों पर भर्ती शुरू- जानें डिटेल

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर की भर्ती के लिए एक और मौका दिया है। जो अभ्यर्थी पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 21 जून से 30 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत हिमाचल सहित अन्य राज्यों में कुल 2600 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

इन सर्किलों में होगी भर्ती

  • चंडीगढ़ सर्किल (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब): 80 पद
  • भोपाल सर्किल (म.प्र. व छत्तीसगढ़): 200 पद
  • लखनऊ सर्किल (उत्तर प्रदेश): 280 पद
  • नई दिल्ली सर्किल (दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, यूपी): 30 पद

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने मानी बेरोजगारों की मांग - TGT भर्ती में आयु सीमा बढ़ाई, अधिसूचना जारी

पदों का वर्गीकरण

  • 2600 रिक्तियों में से
  • 1066 पद अनारक्षित वर्ग के लिए
  • 387 अनुसूचित जाति (SC)
  • 190 अनुसूचित जनजाति (ST)
  • 697 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
  • 260 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित हैं।

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री आवश्यक।
कम से कम दो वर्षों का कार्य अनुभव जरूरी है (बैंकिंग सेक्टर में)।
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति उसी राज्य/सर्किल में की जाएगी, जिसकी स्थानीय भाषा उन्हें आती हो।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 19 लाख उपभोक्ताओं को राहत, डिपुओं में सस्ता मिलेगा सरसों और रिफाइंड तेल

चयन प्रक्रिया

चयन ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, OBC और EWS: ₹750
  • SC, ST, PwD: शुल्क माफ
  • शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य डिजिटल माध्यमों से किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन

1. [sbi.co.in/web/careers](https://sbi.co.in/web/careers) पर जाएं।
2. "RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS" सेक्शन में जाएं।
3. आवेदन लिंक पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन करें।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस अड्डे पर युवक ने मचाया हुड़दंग, 'सिंघम' बन महिला आई सामने- खुद की भी नहीं की परवाह

4. जरूरी विवरण भरें, दस्तावेज अपलोड करें और फीस भरें।
5. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास रखें।

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट [sbi.co.in/web/careers](https://sbi.co.in/web/careers) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि अंतिम तिथि 30 जून 2025 है, इसलिए समय रहते आवेदन करें। उत्तर-पूर्व क्षेत्र के लिए स्थानीय भाषाओं की सूची में अब अंग्रेजी को भी शामिल किया गया है, बशर्ते उम्मीदवार ने अरुणाचल प्रदेश या नगालैंड से 10वीं/12वीं अंग्रेजी विषय के साथ पास की हो।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख