#अपराध

June 21, 2025

हिमाचल : बस अड्डे पर युवक ने मचाया हुड़दंग, 'सिंघम' बन महिला आई सामने- खुद की भी नहीं की परवाह

महिला की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय दुकानदार भी मौके पर पहुंचे

शेयर करें:

Bilaspur News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल के बिलासपुर जिले से सामने आया है- जहांबस स्टैंड पर दिन-दिहाड़े एक चौंकाने वाली घटना पेश आई है।

बस अड्डे पर खूनी झड़प

यहां घुमारवीं बस अड्डे पर दो युवकों के बीच झगड़े में एक युवक ने दूसरे पर दराट से हमला कर दिया। मामले की गंभीरता इस बात से आंकी जा सकती है कि जहां यह घटना हुई, वहां से पुलिस थाना मात्र 10 मीटर दूर स्थित है। पुलिस में मामला दर्ज के कार्रवाई शुरू कर दी है 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, नदी-नालों का बढ़ेगा जलस्तर; जानें कब दस्तक देगा मानसून

युवक पर जानलेवा हमला

यह घटना बस अड्डा घुमारवीं में वीरवार दोपहर को पेश आई है। इस घटना की वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अड्डे पर दो युवक आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए। पहले तो मामला कहासुनी तक सीमित रहा, लेकिन कुछ ही मिनटों में मामला उग्र रूप ले बैठा।

दराट से किया वार

देखते ही देखते एक युवक ने दराट निकाल लिया। युवक के हाथ में दराट देखकर पास की दुकान पर खड़ी एक स्थानीय महिला ने जोर से शोर मचाया और हिम्मत दिखाते हुए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी।

यह भी पढ़ें : WORLD MUSIC DAY: सात लोगों से शुरू हुआ था सफर, आज ये बैंड बना पूरे हिमाचल की आवाज

महिला बनी सिंघम

महिला की चीख-पुकार सुनकर कुछ स्थानीय दुकानदार भी मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले हमलावर युवक ने दूसरे युवक पर दराट से गर्दन पर वार कर दिया। लेकिन बीच बचाव करने पहुंची महिला ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को अपनी तरफ खींच लिया।

सिर पर दराट से किया वार

युवक कुछ संभल पाता, उससे पहले ही हमलावर ने उसके सिर पर दूसरा वार कर दिया। गनीमत यह रही कि एक स्थानीय दुकानदार ने साहस दिखाते हुए हमलावर को पीछे से दबोच लिया, जिससे युवक की जान बच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी निधि डोगरा: 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर योग की दुनिया में रच दिया इतिहास

हालांकि, इस दौरान उस दुकानदार के हाथ पर दराट लग गया और उसे तीन टांके लगवाने पड़े। युवक के सिर पर भी चार टांके लगे हैं। वहीं करीब आधे घंटे बाद दो युवक बाइक पर आए और वहां से दराट को उठाकर भाग गए। उधर डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख