#यूटिलिटी

June 21, 2025

सुक्खू सरकार ने मानी बेरोजगारों की मांग - TGT भर्ती में आयु सीमा बढ़ाई, अधिसूचना जारी

937 पदों पर होगी भर्ती, सामान्य वर्ग के लिए 35% और आरक्षित वर्ग के लिए 30% अंक अनिवार्य

शेयर करें:

himachal tgt recruitment

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (TGT) की भर्ती प्रक्रिया को लेकर अहम बदलाव किए हैं। अब TGT पदों के लिए आवेदन की अधिकतम आयु सीमा को बढ़ा दिया गया है। बता दें कि लंबे समय से अभ्यर्थी मांग कर रहे थे कि उन्हें एज रिलेक्सेशन मिल सके, जिसके बाद सरकार द्वारा ये कदम उठाया गया है। 

45 नहीं 47 होगी अधिकतम उम्र

बता दें कि सरकार द्वारा अब 45 से बढ़ाकर 47 वर्ष कर दिया गया है। यह बदलाव आयोग की अनुशंसा और सरकार की मंजूरी के बाद अधिसूचित किया गया है। इसका लाभ वे सभी अभ्यर्थी उठा सकेंगे जो 1 जनवरी 2025 तक 47 वर्ष से कम आयु के हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला ने अस्पताल पर लगाए जुड़वां नवजातों को दफनाने के आरोप, CCTV में खुली सारी पोल

CBT में पास होने के लिए तय की गई न्यूनतम अंक सीमा

राज्य चयन आयोग द्वारा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक भी तय कर दिए गए हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन और स्वतंत्रता सेनानी परिवार से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक सीमा 30 प्रतिशत निर्धारित की गई है।

भर्ती प्रक्रिया में वेटिंग पैनल भी जोड़ा गया

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब से भर्ती प्रक्रिया में वेटिंग पैनल की व्यवस्था भी लागू होगी। यदि 25 पदों तक की भर्ती होती है, तो 25 प्रतिशत अतिरिक्त उम्मीदवारों की सूची पैनल में रखी जाएगी, जिसमें कम से कम दो उम्मीदवार शामिल होंगे। 25 से 50 पदों की भर्ती होने पर यह प्रतिशत 15 होगा, जबकि 50 से अधिक पदों पर भर्ती के मामले में 10 प्रतिशत अतिरिक्त उम्मीदवारों की सूची बनाई जाएगी और इसमें कम से कम आठ उम्मीदवार पैनल में रखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी निधि डोगरा: 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर योग की दुनिया में रच दिया इतिहास

TGT के लिए कुल 937 पदों पर होगी भर्ती

  • राज्य चयन आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन के अनुसार कुल 937 पदों के लिए भर्ती की जाएगी
  • 425 पद TGT आर्ट्स के लिए, 343 पद नॉन मेडिकल और 169 पद मेडिकल के लिए हैं
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 47 वर्ष तय की गई है
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख