#रोजगार

March 20, 2025

हिमाचल: 100 पदों पर हो रही भर्ती, 22 हजार वेतन सहित मिलेंगी ये सुविधाएं, पढ़ें डिटेल

25 और 27 मार्च को होंगे साक्षात्कार

शेयर करें:

himachal news

ऊना: सिक्योरिटी सेवाओं में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। मैसर्ज सिस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 100 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने जानकारी दी कि इन पदों के लिए 25 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय ऊना और 27 मार्च को उप-रोजगार कार्यालय हरोली में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

- कुल पद: 100 (सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)
- पद: सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर
- शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास

 

यह भी पढ़ें : निर्मला सीतारमण से मिले CM सुक्खू: जानें क्या बात हुई और क्या कुछ मांगा ?


- आयु सीमा: 19 से 40 वर्ष
- वेतन: ₹17,000 से ₹22,000 प्रतिमाह
- अतिरिक्त सुविधाएं: ईएसआई, ग्रेच्युटी, ईपीएफ, बोनस और इंश्योरेंस

साक्षात्कार की तिथियां एवं स्थान

1. 25 मार्च: जिला रोजगार कार्यालय, ऊना (प्रातः 10 बजे से)
2. 27 मार्च: उप-रोजगार कार्यालय, हरोली (प्रातः 10 बजे से)

साक्षात्कार के लिए आवश्यक दस्तावेज

इच्छुक अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा:
शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड

 

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: बंबर ठाकुर केस में एक शूटर अरेस्ट, जानें कहां से दबोच लाई SIT


हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
दो पासपोर्ट साइज फोटो
अपडेटेड बायोडाटा

यात्रा भत्ता नहीं मिलेगा

जिला रोजगार अधिकारी ने स्पष्ट किया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता (TA) नहीं दिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को अपने खर्चे पर ही चयन प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

 

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह की विपक्ष को नसीहत, दिवंगत विमल नेगी पर ना करें राजनीति

नौकरी के लिए बेहतरीन अवसर

यह भर्ती सिक्योरिटी क्षेत्र में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है, जहां उन्हें स्थिर वेतन और अन्य लाभ मिलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों पर अपने दस्तावेजों के साथ रोजगार कार्यालय में पहुंचकर साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख