#राजनीति

March 20, 2025

विक्रमादित्य सिंह की विपक्ष को नसीहत, दिवंगत विमल नेगी पर ना करें राजनीति

बोले-हिमाचल पुलिस इस तरह के मामले सुलझाने में सक्षम

शेयर करें:

Vikrmaditya singh statement

शिमला। हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत पर अब राजनीति गरमाने लगी है। विमल नेगी मौत मामले पर सदन में भी जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष ने तो एक बार इसी मुद्दे पर वॉकआउट भी कर दिया। विपक्ष विमल नेगी मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रहा है। वहीं सत्ता पक्ष पर अधिकारियों को बचाने के आरोप लगा रहा है।

विपक्ष ना करे राजनीति

विमल नेगी की मौत पर विपक्ष के आरोपों पर अब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को इस मामले में राजनीति ना करने की नसीहत भी दी है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह एक संवेदनशील घटना है। ऐसी घटनाएं प्रदेश में होना गंभीरता का विषय है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पंचत्तव में विलीन हुए विमल नेगी, बेटी ने दिया कांधा; 6 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

नहीं बचेंगे आरोपी

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस मामले में सरकार को जो भी कार्रवाई करनी थी, वह की जा चुकी है। विमल नेगी की मौत कैसे हुई, यह जांच का विषय है। जिसको लेकर प्राथमिकता के आधार पर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पुलिस इस तरह के मामलों की जांच करने में सक्षम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

सीबीआई जांच पर क्या बोले विक्रमादित्य

वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि विपक्ष इस मामले को राजनीति रंग देने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि इस मामले में राजनीति ना करें। विपक्ष की सीबीआई जांच की मांग पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस मामले को सीबीआई को सौंपना उचित नहीं होगा। क्योंकि हिमाचल पुलिस इस मामले को सुलझाने में सक्षम है।

 

यह भी पढ़ें : बजट सत्र के बीच दिल्ली चले CM सुक्खू- निर्मला सीतारमण से मिलेंगे, जानें वजह

 

इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने विमल नेगी के परिजनों को भी आश्वासन दिया कि प्रदेश पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों की एक एसआईटी गठित की जाएगी। यह एसआईटी मामले की जांच कर दोषियों को सख्त दिलवाएगी। 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के जिले में खूब छलक रहे जाम- साल भर में गटक गए 112 करोड़ की शराब

तीन के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

बता दें कि विमल नेगी का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इससे पहले बीती रात को विमल नेगी के शव के साथ परिजनों और ग्रामीणों ने शिमला में प्रदर्शन किया था। जिसमें उन्होंने आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की थी।  विमल नेगी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने देसराज और एमडी के खिलाफ बीती शाम को ही FIR दर्ज कर ली थी। मृतक के परिजनों की मांग पर डायरेक्टर पर्सनल शिवम प्रताप के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। वहीं सुक्खू सरकार ने निदेशक (इलेक्ट्रिकल) देसराज को निलंबित कर दिया था और मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख