#अपराध

March 20, 2025

ब्रेकिंग: बंबर ठाकुर केस में एक शूटर अरेस्ट, जानें कहां से दबोच लाई SIT

बंबर ठाकुर गोलीकांड मामले में बड़ी सफलता

शेयर करें:

himachal news

बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिले में हुए चर्चित बंबर ठाकुर गोलीकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईटी की टीम ने इस वारदात को अंजाम देने वाले शूटर सागर को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को लंबे समय से सागर की तलाश थी, और खुफिया जानकारी के आधार पर उसे पकड़ने में कामयाबी मिली।

पुलिस रिमांड में उगलवाया जाएगा सच

गौरतलब है कि यह गोलीकांड हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक और आपराधिक हलकों में काफी चर्चा में रहा था। पुलिस की जांच में साजिश से जुड़े कई अहम सुराग पहले ही मिल चुके थे, और अब मुख्य शूटर की गिरफ्तारी के बाद मामले की कड़ियां जोड़ने में और आसानी होगी।

 

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह की विपक्ष को नसीहत, दिवंगत विमल नेगी पर ना करें राजनीति

कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी

एसआईटी की टीम जल्द ही सागर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, ताकि इस वारदात के पीछे के असली मास्टरमाइंड का खुलासा हो सके।

 

पीएसओ को भी गोलियां लगी थीं

 

गौरतलब है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हमले में करीब 25 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें बंबर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि उनके पीएसओ संजीव को भी गोलियां लगी थीं। फिलहाल, बंबर ठाकुर का इलाज शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में जारी है।

 

पीएसओ ने जारी किया बयान

 

उधर, बंबर ठाकुर गोलीकांड में घायल हुए पीएसओ संजीव कुमार ने पहली बार अपना बयान जारी किया है। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आईसीयू से बाहर लाया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, अब वे खतरे से बाहर हैं और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : बजट सत्र के बीच दिल्ली चले CM सुक्खू- निर्मला सीतारमण से मिलेंगे, जानें वजह

 

संजीव कुमार ने हमले के दौरान अपनी भूमिका पर कहा, "मेरी पहली और आखिरी जिम्मेदारी साहब की सुरक्षा थी। मैं अपने विभाग की साख पर कोई आंच नहीं आने देना चाहता। चाहे मेरी जान चली जाती, लेकिन मैं अपनी ड्यूटी से पीछे नहीं हटता।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमलावरों को मार गिराने के बावजूद बंबर ठाकुर की जान नहीं बच पाती, तो यह उनके लिए सबसे बड़ी शर्मिंदगी होती।

संजीव को किया सम्मानित

संजीव की बहादुरी और दृढ़ संकल्प ने एक बार फिर पुलिस बल की जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा को साबित किया है, जिसके लिए संजीव कुमार को सीआईडी विंग प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख