#रोजगार

January 27, 2026

हिमाचल में सरकारी नौकरी : सुक्खू सरकार ने शुरू की सैंकड़ों पदों पर भर्ती प्रक्रिया; मांगे आवेदन

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 234 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

शेयर करें:

Govt Job News

शिमला/हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने सैंकड़ों पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है। जिसकी भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ऐसे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। युवा जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। युवाओं की भर्ती जॉब ट्रेनी के रूप में की जाएगी।

 

दरअसल हिमाचल प्रदेश में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 234 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश् राज्य चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी। इस आयोग ने इस भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें भर्ती को लेकर पूरी जानकारी दी गई है। उम्मीदवार इस अधिसूचना https://shorturl.at/Q2h7i से जानकारी एकत्रित कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें :  शिमला में रहने वाला कश्मीरी बोला- कश्मीर पाकिस्तान का है, "हिन्दुस्तान जिंदाबाद" नहीं बोलूंगा

 

अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें......https://shorturl.at/Q2h7i

किस पोस्ट पर कितने पद भरे जाएंगे

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के माध्यम से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के कुल 234 पदों पर भर्ती की जा रही है। 

आवेदन प्रक्रिया

 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट "आईटी" (JOA IT)के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 27 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2026 रात 11 बजकर 59 मिनट है। उम्मीदवारों को उससे पहले आवेदन करना होगा।

  1. ऑनलाइन आवेदन शुरू: 27 जनवरी 2026 (सुबह 10 बजे से)
  2. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 27 फरवरी 2026 (रात 11:59 बजे तक)
  3. करेक्शन विंडो: आवेदन बंद होने के 3 कार्य दिवस बाद से 7 दिनों तक

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सड़कों की हालत बेहद खराब- दिल्ली पहुंचे CM सुक्खू, नितिन गडकरी से मांगेंगे अपना हक

शैक्षणिक योग्यता

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट "आईटी" (JOA IT)  के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास आईटी कंप्यूटर से संबंधित डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है। 

  1. मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10+2 पास, या
  2. मैट्रिक + 1 या 2 वर्ष का आईटी/आईटीईएस डिप्लोमा या सर्टिफिकेट (ITI से), या
  3. एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक से कंप्यूटर/आईटी में 3 वर्ष का डिप्लोमा
  4. इसके अलावा उम्मीदवार को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति आनी चाहिए।
  5. स्थानीय पात्रता के तहत सामान्य रूप से मैट्रिक और 10+2 हिमाचल प्रदेश के स्कूल से होना चाहिए, हालांकि बोनाफाइड हिमाचली उम्मीदवारों को इससे छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें :  हिमाचल म.र्डर केस में खुलासा: दोस्त ही निकला आरोपी- थप्पड़ से शुरू हुआ था विवाद, पत्थरों से ढकी देह

इतने पदों पर होगी भर्ती

पद का नाम जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) (जॉब ट्रेनी) है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 234 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों के साथ-साथ बीपीएल और वूमन फ्रीडम फाइटर (WFF) कोटे के पद भी शामिल हैं। रिक्ति विवरण इस प्रकार है:

 

आयु सीमा और छूट

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग उम्मीदवारों, हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : निजी जमीन पर अवैध खनन करवाना पड़ा भारी, MLA बोले- 2.5 करोड़ तक भरना होगा जुर्माना

कितना मिलेगा वेतन

जेओए आईटी के पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 12,500 रुपये प्रति माह का समेकित वेतन दिया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया

जेओए आईटी के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा (CBT) होगी, जिसमें 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे की होगी। इसके बाद टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा, जो अनिवार्य लेकिन केवल क्वालिफाइंग होगा।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 800 रुपये शुल्क देना होगा। इसमें 100 रुपये परीक्षा शुल्क और 700 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क शामिल है। यदि करेक्शन विंडो के दौरान आवेदन में संशोधन किया जाता है, तो 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख