#राजनीति

January 27, 2026

हिमाचल में सड़कों की हालत बेहद खराब- दिल्ली पहुंचे CM सुक्खू, नितिन गडकरी से मांगेंगे अपना हक

दिल्ली में सीएम- सड़कों का फंड मुख्य मुद्दा

शेयर करें:

nitin gadkari meeting

शिमला। गणतंत्र दिवस की औपचारिकताओं के खत्म होते ही हिमाचल की सियासत सीधे दिल्ली के गलियारों में पहुंच गई है। बीते कल ही CM सुखविंदर सिंह सुक्खू राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि मानसून में तबाह हुई सड़कों का पैसा, राष्ट्रीय राजमार्गों की बदहाली और केंद्र से बड़े बजट की मांग को लेकर सीएम सुक्खू  दिल्ली गए हैं। 

गडकरी से करेंगे मुलाकात

आज यानी 27 जनवरी को CM सुखविंदर सिंह सुक्खू केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में प्रदेश में मानसून के दौरान भारी नुकसान झेल चुकी सड़कों के लिए विशेष बजट पैकेज की मांग रखी जाएगी। राज्य सरकार की कोशिश है कि केंद्र से अतिरिक्त आर्थिक मदद लेकर बंद और जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण को तेज किया जाए।

यह भी पढ़ें : जाम से बेहाल हिमाचल : स्नोफॉल देखने उमड़े पर्यटक, ट्रैफिक में 8 घंटे फंसी रहीं गाड़ियां- लोकल परेशान

पहले भी उठा चुके हैं मुद्दा

यह पहला मौका नहीं है जब CM इस मसले को लेकर गडकरी से मिलने जा रहे हैं। इससे पहले भी वह कई बार राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य की प्रमुख सड़कों की खराब हालत का मुद्दा केंद्र के सामने रख चुके हैं। लेकिन अब, जब मानसून आपदा के बाद हालात और गंभीर हो चुके हैं, तो इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : क्या बात प्रधान जी! हिमाचल की ये पंचायत बनी मिसाल- चिट्टे की सूचना देने पर 51 हजार का इनाम घोषित

पर्यटन मंत्रालय से भी संभावित बैठक

सूत्रों के मुताबिक, CM केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री सुरेश गोपी से भी मुलाकात कर सकते हैं। अगर यह बैठक होती है तो कांगड़ा जिले के गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए करीब तीन हजार करोड़ रुपये के बजट की मांग दोबारा उठाई जाएगी। पर्यटन को हिमाचल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानते हुए राज्य सरकार एयर कनेक्टिविटी को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बिगड़ा मौसम: कई जिलों में बर्फीला तूफान और ओलावृष्टि - स्कूल रहेंगे बंद

शाम तक शिमला वापसी की संभावना

जानकारी के अनुसार CM मंगलवार शाम तक वापस शिमला लौट सकते हैं। हालांकि, उनकी इन बैठकों से हिमाचल को कितना बजट और कितनी राहत मिलती है, इस पर प्रदेश की सियासत और प्रशासन दोनों की नजर टिकी हुई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख