#रोजगार
January 17, 2025
हिमाचल में पांच दिन बाद यहां लगेगा रोजगार मेला, चयन होने पर 25 हजार तक मिलेगी सैलरी
23 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। कुल्लू जिले में एक नामी कंपनी द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।इस रोजगार मेले में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से अच्छा-खासा वेतन दिया जाएगा।
कंपनी द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार यह साक्षात्कार 23 जनवरी को सुबह 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैंज में आयोजित किए जाएगा। इस बात की जानकारी ITI के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी शशिकांत ने दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी बैंक में गड़बड़झाला- विजिलेंस ने शुरू की जांच
इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस साक्षात्कार में सिर्फ ITI पास आउट युवा भाग ले सकते हैं। जैसे कि-
साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। युवाओं का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से 24,550 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।
इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ कुछ दस्तावेजों की तीन-तीन फोटो कॉपियां लेकर सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचना अनिवार्य है। जैसे कि-