#अपराध

January 17, 2025

हिमाचल : बीच रास्ते से गायब किया था व्यापारी का सेब से लदा ट्रक, तीन हुए अरेस्ट

तीन लोगों की मिलीभगत, व्यापारी को लगाया चूना

शेयर करें:

Solan News

सोलन। हिमाचल प्रदेश की सोलन जिला पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक ट्रक के मालिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ट्रक के मालिक ने अपने चाचा और ड्राइवर के साथ मिलकर करीब दस लाख के सेब दिल्ली में बेच दिए थे।

धोखाधड़ी से बेच दिए सेब

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल एक अक्टूबर को ट्रक के मालिक और ट्रक चालक ने परवाणू मंडी से सेब की 476 पेटियां राऊरकेला ओडिशा पुहंचाने के लिए अपनी गाड़ी में लोड की थीं। इस पूरे सेब की कीमत 9.30 लाख रुपए थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी बैंक में गड़बड़झाला- विजिलेंस ने शुरू की जांच

आपस में बांट लिए पैसे

ट्रक के मालिक ने अपने चाचा की मिलीभगत और ड्राइवर की मदद से सेब की सभी पेटियां दिल्ली में ही बेच दीं और पैसों को आपस में बांट लिया। इसके बाद सेब के मालिक को जब पूरे घोटाले का पता लगा तो उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

तीन लोगों की मिलीभगत

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस टीम ने ट्रक चालक और ट्रक के मालिक के चाचा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। इसी के आधार पर फिर पुलिस टीम ने ट्रक के मालिक को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक साल तक नए क्रशर और लीज पर रोक, नहीं कर पाएंगे अवैध खनन

आरोपियों की पहचान

  • रिंकू कुमार (ट्रक का मालिक) निवासी अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
  • राजीव कुमार (ट्रक ड्राइवर)
  • सुरेंद्र सिंह (रिंकू कुमार का चाचा)

मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी से बेचे गए सेब की राशि में से 59 हजार रुपए रिकवर कर लिए हैं। साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खाते खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख