#रोजगार

March 13, 2025

हिमाचल: भारतीय सेना में होगी अग्निवीरों की भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू; जानें डिटेल

प्रदेश के तीन जिला के युवाओं को वर्दी पहनने का मौका

शेयर करें:

Agniveer Recruitment Indian Army

सोलन। हिमाचल प्रदेश के युवा जो भारतीय सेना की वर्दी पहन कर देश सेवा करने का सपना देख रहे थे, उनके लिए राहत भरी खबर है। भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती शुरू हो गई है। प्रदेश के तीन जिला के युवाओं के लिए भारतीय थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत आवेदन मांगे गए हैं। प्रदेश के सोलन, शिमला और सिरमौर जिला के युवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है।

क्या है पंजीकरण की अंतिम तिथि

अग्निवीर भर्ती की जानकारी देते हुए भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि यह पंजीकरण साल 2025-26 के लिए किया जा रहा है। कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि थल सेना में अग्निवीर बनने के इच्छुक युवा 10 अप्रैल 2025 तक पंजीकरण करवा सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल विस में विपक्ष का वॉकआउट: देहरा उपचुनाव को रद्द करने की उठाई मांग- पैसे बांटने का लगाया आरोप

युवा वेबसाइट पर अपलोड वीडियो लिंक को जरूर देखें 

भर्ती निदेशक ने बताया कि अग्निवीर भर्ती से संबंधित उम्मीदवारों की सभी पात्रता तथा शर्तें वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in  पर अपलोड कर दी गई हैं। इतना ही नहीं उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in  पर एक वीडियो लिंक भी उपलब्ध करवाया गया है। जिसके माध्यम से युवा पंजीकरण प्रक्रिया में किए गए बदलाव के बाद अब किस तरह से आवेदन करना है, उसके बारे में जानकारी दी गई है। इस वीडियो लिंक में पंजीकरण करने, ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लाइट का स्विच ऑन करते ही फटा गैस सिलेंडर, घर में मची चीख-पुकार

दो ट्रेड्स के लिए मांगे आवेदन

भर्ती कार्यालय शिमला की निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वर्ष 2025-26 के लिए उम्मीदवार दो अलग.अलग ट्रेड्स में आवेदन कर सकते हैं। जिसकी जानकारी वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in  पर उपलब्ध है।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

भर्ती कार्यालय की निदेशक के अनुसार अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक्निकल के लिए ऑनलाइन परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन केंद्रों की जानकारी उम्मीदवारों को उपरोक्त वेबसाइट पर मिल जाएगी। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहब : जो जमीन से हुए प्रगट, मकड़ी ने बुना जिनके मंदिर का नक्शा

कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण करने से पहले वेबसाइट पर जाकर भर्ती के लिए पात्रता व अन्य शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ लें। उन्होंने बताया कि तीन जिला के युवा 10 अप्रैल 2025 से पहले पंजीकरण करवा सकते हैं। उसके बाद किए गए पंजीकरण मान्य नहीं होंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख