#राजनीति

March 13, 2025

हिमाचल विस में विपक्ष का वॉकआउट: देहरा उपचुनाव को रद्द करने की उठाई मांग- पैसे बांटने का लगाया आरोप

देहरा चुनाव रद्द करने की मांग

शेयर करें:

himachal budget session

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने देहरा विधानसभा के उपचुनाव के दौरान कांगड़ा सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक से महिला मंडलों को पैसे दिए जाने का मुद्दा उठाया। 

 विपक्ष ने नारेबाजी शुरू की

सीएम सुखविंदर सुक्खू की गैरमौजूदगी में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जवाब दिया कि इस बारे में सूचना एकत्रित की जा रही है। लेकिन आशीष शर्मा ने दावा किया कि उनके पास आधी सूचना पहले से ही है और वह पूरी जानकारी चाहते थे। जब उन्हें पूरी जानकारी नहीं दी गई, तो विपक्ष ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। इसके चलते विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया और आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर जानकारी छिपा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लाइट का स्विच ऑन करते ही फटा गैस सिलेंडर, घर में मची चीख-पुकार

देहरा उपचुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन

वॉकआउट के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देहरा उपचुनाव के दौरान, जब आचार संहिता लागू थी, कांगड़ा कोआपरेटिव बैंक से बड़ी संख्या में महिला मंडलों को पैसे दिए गए। उन्होंने कहा कि महिला मंडलों के खातों में 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर किए गए, जो सीधे तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहब : जो जमीन से हुए प्रगट, मकड़ी ने बुना जिनके मंदिर का नक्शा

विपक्ष ने उपचुनाव रद्द करने की मांग की

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि आचार संहिता के दौरान यह ट्रांजैक्शन नहीं होनी चाहिए थी और इससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुए हैं। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर देहरा उपचुनाव रद्द करने की मांग भी की।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख