#रोजगार

December 3, 2025

हिमाचल में बंपर भर्ती: 600 युवाओं को मिलेगी नौकरी, वेतन के साथ कई सुविधाएं देगी कंपनी

कंपनी साक्षात्कार के माध्यम से करेगी युवाओं की भर्ती

शेयर करें:

Himachal Job News

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने में कहीं ना कहीं निजी कंपनियां अहम भूमिका निभा रही हैं। ऐसी ही एक निजी कंपनी प्रदेश में सैंकड़ों पदों पर भर्ती करने जा रही है। कंपनी साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को रोजगार का उपलब्ध करवाएगी। इतना ही नहीं साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को ना सिर्फ अच्छा वेतन दिया जाएगा, बल्कि अन्य कई तरह की सुविधाएं भी कंपनी की तरफ से प्रदान की जाएंगी।

कौन सी कंपनी कितने पदों पर करेगी भर्ती

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में चंडीगढ़ के मोहाली स्थित स्वराज इंजिन्स लिमिटेड कंपनी 600 पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह पद आईटीआई और डिप्लोमा धारकों के भरे जाएंगे। इन 600 पदों में 300 पद एसोसिएट ट्रेनी (आईटीआई) के अलावा डिप्लोमा धारकों के फिक्स्ड टर्म इम्पलॉयमेंट (एफटीई) आधार पर 300 पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : 31 जनवरी तक होंगे पंचायत चुनाव? सुक्खू सरकार की ना के बावजूद तैयारियां तेज

कब और कहां होंगे साक्षात्कार

मोहाली स्थित स्वराज इंजिन्स लिमिटेड हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में साक्षात्कार का आयोजन करेगी। यह साक्षात्कार 9 दिसंबर को आईटीआई लंबलू में आयोजित किए जाएंगे। आईटीआई लंबलू के प्रधानाचार्य अनिल पठानिया ने बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वह इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : दोस्तों संग घूमने निकला था एयरफोर्स जवान, घर लौटी देह- बूढ़ी मां और पत्नी बेसुध

एसोसिएट ट्रेनी के लिए शैक्षणिक योग्यता

मोहाली स्थित स्वराज इंजिन्स लिमिटेड ने एसोसिएट ट्रेनी के 300 पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की है। कंपनी के अनुसार एसोसिएट ट्रेनी भर्ती के लिए अभ्यर्थी एमएमवी, मैकेनिक, ऑटो, ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, टर्नर, मशीनिस्ट, मैक, डीजल, ट्रैक्टर, टूल एंड डाई मेकर सहित विभिन्न तकनीकी ट्रेडों से पास आउट होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें:  हिमाचल : दोस्तों के साथ नदी में उतरा 14 वर्षीय विकास, तेज बहाव ने छीने प्राण- देह से लिपटकर रोया पिता

डिप्लोमा श्रेणी के लिए शैक्षणिक योग्यता

आईटीआई लंबलू के प्रधानाचार्य अनिल पठानिया ने बताया कि कंपनी के अनुसार डिप्लोमा श्रेणी के 300 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास मैकेनिकल, प्रोडक्शन या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

कितना मिलेगा वेतन

एसोसिएट ट्रेनी के पदों पर भर्ती होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से 15,150 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी उन्हें ईएसआई और पीएफ जैसी मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान करेगी। इसी तरह से डिप्लोमा श्रेणी में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी 16,065 रुपए मासिक वेतन के साथ बोनस, नाइट शिफ्ट अलाउंस, वर्दी, एक टाइम खाना, दो टाइम चाय सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : 7 महीने रिहैब में रहा, नहीं छूटी चिट्टे की लत- परिजनों के सामने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

यह दस्तावेज लाएं साथ

प्रधानाचार्य अनिल पठानिया ने बताया कि इस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी, पहचान प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र लेकर साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं। साक्षात्कार में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 94184-50844 या कंपनी के मोबाइल नंबर 93061-97730 पर संपर्क कर सकते हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख