#रोजगार
February 12, 2025
हिमाचल में दसवीं पास को मिलेगी नौकरी, 110 पदों पर होगी भर्ती- यहां जानें डिटेल
साक्षात्कार के माध्यम से होगा युवाओं का चयन
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश में नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए काम की खबर है। मंडी जिले में तीन नामी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनियों की तरफ से अच्छा-खासा वेतन दिया जाएगा। इत्चुछक उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि तक इस साक्षात्कार के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कंपनियों द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार यह साक्षात्कार 19 फरवरी, बुधवार को सुबह 10.30 बजे ITI मंडी में आयोजित किए जाएंगे।
इस साक्षात्कार में निजी कंपनियों द्वारा 110 पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। इस बात की जानकारी ITI मंडी के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह ने दी है। हर कंपनी अलग-अलग पदों के लिए युवाओं का चयन करेगी। जैसे कि-
कंपनियों की तरफ से उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। जैसे कि-
साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को 15 हजार तक वेतन दिया जाएगा और कई तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी। यहां देखें किसे-कितना मिलेगा वेतन-
इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर सुबह 10.30 बजे कार्यालय पहुंचना अनिवार्य है। जैसे कि-