#रोजगार

May 13, 2025

हिमाचल में 100 पदों पर होगी भर्ती, कल यहां होंगे कैंपस इंटरव्यू- एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए इच्छुक उम्मीदवार का नाम

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। चंबा जिले में एक विशेष कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इस साक्षात्कार में दसवीं पास युवा भी भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी अच्छा-खासा वेतन और कई सुविधाएं देगी।

कब और कहां होगा साक्षात्कार?

यह साक्षात्कार 14 मई, बुधवार यानी कल जिला रोजगार कार्यालय बालू के परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने दी है।

यह  भी पढ़ें : CBSE 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, इस लिंक पर क्लिक कर देखें अपनी मार्कशीट

कितने भरे जाएंगे पद?

यह साक्षात्कार कल सुबह 10.0 बजे जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार में निजी कंपनी जेंडोरोइट SR सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पिकर एंड पैकर के 100 पदों को भरने के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।

क्या रहेगी आयु सीमा?

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ब्लैकआउट में व्यक्ति की गंदी हरकत, 3 महिलाओं के साथ घर में घुसकर की बदसलूकी

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवा दसवीं पास होनी चाहिए। इस साक्षा्त्कार में सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं।

कितना मिलेगा वेतन?

इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से 17097 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही कई अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पति के साथ जा रही थी महिला, टैंकर ने बुरी तरह कुचला- नहीं बच पाई बेचारी

क्या रखी गई हैं शर्तें?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं-

  • इच्छुक उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
  • साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।
  • हिमाचल का निवासी होना चाहिए।
  • इंटरव्यू में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक या यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
  • इच्छुक आवेदकों को रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉगइन करना होगा।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: J&K में आर्मी ऑपरेशन अभी भी जारी, सेना ने घेरा आतं*कियों का ठिकाना, एक ढेर

क्या लाना होगा साथ?

इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ कुछ दस्तावेजों को लेकर सुबह 10.30 बजे निर्धारित स्थान पर आना अनिवार्य है। जैसे कि-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म तिथि
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट
  • मूल प्रमाण पत्र
  • हिमाचली प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख