#विविध

May 13, 2025

बड़ी खबर: J&K में आर्मी ऑपरेशन अभी भी जारी, सेना ने घेरा आतं*कियों का ठिकाना, एक ढेर

ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों के बाद बढ़ी सतर्कता

शेयर करें:

Latest News

जम्मू-कश्मीर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकवाद के खिलाफ अपना अभियान और तेज कर दिया है। सोमवार शाम पाकिस्तान से आए ड्रोन को आसमान में देखा गया था, और इसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों के खिलाफ एक और बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया।

J&K में आर्मी ऑपरेशन अभी भी जारी

जम्मू-कश्मीर में अभी भी आर्मी का ऑपरेशन जारी है। आज सुबह-सवेरे से शुरू हुए ऑपरेशन में सेना के जवानों ने दो मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। जबकि, दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। हालांकि, अभी भी कई आतंकियों के आसपास के इलाकों में छिपे होने की संभावना है- जिनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : CBSE 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, इस लिंक पर क्लिक कर देखें अपनी मार्कशीट

सेना ने घेरा आतंकियों का ठिकाना

शोपियां के कई इलाकों में भीषण गोलीबारी की खबरें हैं, और पूरे क्षेत्र को घेरकर सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। उल्लेखनीय है कि, भारतीय सेना ने हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त किया था। इस ऑपरेशन में सौ से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से ही सेना ने घाटी के भीतर छिपे आतंकियों के सफाए का अभियान छेड़ दिया है।

आतंकियों का सेना का मुहंतोड़ जवाब

शोपियां की इस ताजा कार्रवाई को उसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को पहले से इनपुट था कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस औरCRPF की साझा टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। घिरने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पति के साथ जा रही थी महिला, टैंकर ने बुरी तरह कुचला- नहीं बच पाई बेचारी

ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों के बाद बढ़ी सतर्कता

सोमवार शाम पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर ड्रोन की गतिविधियां देखी गई थीं। इससे पहले भी कई बार सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन देखे जा चुके हैं, जो संभवतः हथियारों और विस्फोटकों की आपूर्ति में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इस खतरे को भांपते हुए सेना ने पूरे जम्मू-कश्मीर में निगरानी और तलाशी अभियान को और व्यापक कर दिया है।

घाटी में लगातार दबाव में आतंकी संगठन

लगातार हो रहे अभियानों के चलते घाटी में आतंकियों पर दबाव बना हुआ है। कई आतंकी संगठन कमजोर पड़ चुके हैं और उन्हें न तो स्थानीय समर्थन मिल रहा है और न ही सुरक्षित ठिकाने। सुरक्षा एजेंसियां अब इन संगठनों के नेटवर्क को भी ध्वस्त करने में जुटी हैं, जिसमें हवाला फंडिंग और भर्ती तंत्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ब्लैकआउट में व्यक्ति की गंदी हरकत, 3 महिलाओं के साथ घर में घुसकर की बदसलूकी

स्थानीय लोग सतर्क, सेना से सहयोग

आतंकी घटनाओं के बीच घाटी के आम नागरिकों में भी जागरूकता बढ़ी है। लोग अब सुरक्षाबलों को समय पर सूचना देकर सहयोग कर रहे हैं। शोपियां के इस ऑपरेशन में भी सेना को स्थानीय इनपुट मिला था, जिससे आतंकियों का घेरा मजबूत हो सका।

पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट

फिलहाल, शोपियां और आसपास के इलाकों में सेना ने हाई अलर्ट घोषित किया है। सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट सील कर दिए गए हैं। सेना ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षाबलों का सहयोग करें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख