#हादसा
May 13, 2025
हिमाचल : पति के साथ जा रही थी महिला, टैंकर ने बुरी तरह कुचला- नहीं बच पाई बेचारी
गहरे सदमे में पति, पूरे परिवार में पसरा मातम
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां सुंदरनगर उपमंडल के डडौर में एक बाइक सवार महिला टैंकर की चपेट में आ गई है। इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त महिला अपने पति के साथ बुलेट पर सवार होकर कहीं जा रही थी। पत्नी की मौत के बाद पति गहरे सदमे में है। इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त पेश आया जब महिला अपने पति के साथ सुंदरनगर से नेरचौक की तरफ जा रही थी। दोनों पति-पत्नी बुलेट पर सवार थे। इसी दौरान कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर डडौर के पास पहुंचते ही उनके बुलेट को पीछे से आ रहे एक टैंकर ने टक्कर मार दी।
टैंकर की टक्कर लगचे ही बुलेट सवार महिला बुलेट से गिर गई और टैंकर की चपेट में आ गई। इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मृतका की पहचान लता देवी (41) पत्नी याजविंद्र शर्म के रूप में हुई है- जो कि भोजपुर बाजार की रहने वाली थी। महिला का पति पेशे से एक व्यापारी है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बतााय कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। साथ ही टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।