#अपराध

January 11, 2026

हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े दो दोस्त : बैग से बरामद हुई 2KG चरस, साथ ही मिली पैसों की गड्डियां

बड़े नशा तस्कर गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं युवक

शेयर करें:

Mandi Charas Smuggler

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशे का जाल लगातार गहराता जा रहा है। चरस, चिट्टा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी अब रोजमर्रा की चुनौती बन चुकी है। हैरानी की बात यह है कि नए साल 2026 की शुरुआत को अभी महज 11 दिन ही हुए हैं, लेकिन अब तक ऐसा कोई दिन नहीं गया जब हिमाचल पुलिस ने किसी न किसी नशा तस्कर को दबोचा न हो। 

तस्करों के मंसूबे नाकाम

प्रदेशभर में हिमाचल पुलिस द्वारा लगातार नाकाबंदी, गश्त और खुफिया तंत्र को मजबूत किया गया है। इसका नतीजा यह है कि आए दिन नशा तस्करों के मंसूबे रास्ते में ही नाकाम हो रहे हैं। ताजा मामला मंडी जिले से सामने आया है, जहां पुलिस ने दो किलोग्राम से अधिक चरस और बड़ी नकदी के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ग्राहक को चरस सप्लाई करने निकला तस्कर, रास्ते में पुलिस से हो गया सामना- पहुंचा जेल

नाके पर रोका मोटरसाइकिल

मामला पुलिस थाना पधर क्षेत्र से सामने आया है। यहां पुलिस टीम टिक्कन बाजार के पास गश्त और नाकाबंदी पर तैनात थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल HP29C-4635 को जांच के लिए रोका गया।

युवकों के उड़े होश

पुलिस को देखकर बाइक पर सवार दोनों युवक घबरा गए। पुलिस को युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद नियमानुसार तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपियों के पिट्ठू बैग से 2.244 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के दो वीरों को मिला सेना मेडल : एक ने 3 आतं.की किए ढेर, दूसरे ने अपनी टीम को बचाया

चरस और कैश बरामद

इसके अलावा उनके पास से 90,600 रुपये की नकद राशि भी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने से आशंका जताई जा रही है कि यह राशि नशे की खरीद-फरोख्त से जुड़ी हो सकती है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : यहां घर पर चल रही थी शादी की तैयारी, वहां अमेरिकी सेना ने बना दिया बेटे को बंधक

आरोपी की पहचान

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारप किए गए दोनों आरोपी जोगिंद्रनगर, मंडी के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • सिद्धांत मल्होत्रा पुत्र विपन कुमार
  • अंकुश पुत्र नंद लाल मझारनु

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुबई जाने की तैयारी में था सूरज, काल बनी राइड; पिता के सामने ही तोड़ा दम- बिखरे सभी सपने

छानबीन में जुटी पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ये खेप कहां से लेकर आए थे और कहां पहुंचाने वाले थे। 

रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस टीम दोनों के फोन और बैंक की डिटेल खंगाल रही है- ताकि उनके साथ इस काले कारोबार में संलिप्त लोगों तक पहुंचा जा सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बुजुर्ग को नशेड़ी समझ बस स्टैंड पर पड़े रहने दिया, SP ने लिया एक्शन- थाना मुंशी सस्पेंड

पुलिस का सहयोग करें लोग

पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि अगर किसी को भी कोई नशा खरीदते या नशा बेचते दिखाई दे तो तुरंत पुलिस से संपर्क करे।सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख