#अपराध
January 11, 2026
हिमाचल : ग्राहक को चरस सप्लाई करने निकला तस्कर, रास्ते में पुलिस से हो गया सामना- पहुंचा जेल
पुलिस टीम की सतर्कता से नाकाम हुई तस्करी
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी लगातार एक गंभीर सामाजिक और कानूनी चुनौती बनती जा रही है। पहाड़ी जिलों के दुर्गम रास्तों, संकरे संपर्क मार्गों और छोटे वाहनों का इस्तेमाल कर तस्कर युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं।
इसी कड़ी में कुल्लू जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सतर्कता और सूझबूझ का परिचय देते हुए नशा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने आरोपी से भारी मात्रा में चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने राऊगी नाला लेफ्ट बैंक क्षेत्र में नाकाबंदी कर रखी थी। यह इलाका पहले भी नशा तस्करी के मामलों को लेकर पुलिस के रडार पर रहा है। नाकाबंदी के दौरान काईस की ओर से आ रही एक स्कूटी अरछडीं की दिशा में जाती दिखाई दी।
पुलिस टीम को देखकर चालक घबरा गया, जिससे टीम को संदेह हुआ। पुलिस ने स्कूटी को तुरंत रोककर नियमानुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान स्कूटी की डिग्गी से 524 ग्राम चरस बरामद की गई। बरामद की गई चरस को मौके पर सील कर कब्जे में ले लिया गया।
स्कूटी चालक की पहचान ओम प्रकाश पुत्र बुद्ध राम निवासी गांव मलोगी, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। इस संबंध में पुलिस थाना कुल्लू में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि बरामद चरस कहां से लाई गई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़े नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है या नहीं।
इस पूरी कार्रवाई में एसटीएफ टीम इंचार्ज हेड कांस्टेबल राजेश राऊपा के साथ हेड कांस्टेबल समीर कुमार और एचएचसी नितेश कुमार शामिल थे। टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी खेप को बाजार में पहुंचने से पहले ही रोक लिया गया। पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी से खेप किस से खरीदकर लाया था और आगे किसे बेचने वाला था।
मामले की पुष्टि करते हुए STF के DSP हेमराज वर्मा ने बताया कि कुल्लू सहित पूरे हिमाचल में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि नशा समाज और विशेषकर युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस न केवल तस्करों को पकड़ रही है, बल्कि उनके नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए भी प्रयासरत है।
उधर, लोगों का कहना है कि कुल्लू और आसपास के इलाकों में बार-बार सामने आ रहे नशा तस्करी के मामले यह संकेत देते हैं कि तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर कानून को चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में STF और जिला पुलिस की लगातार की जा रही कार्रवाई आम लोगों के लिए राहत की बात है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि नशा तस्करी से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस सामाजिक बुराई पर समय रहते लगाम लगाई जा सके।