#विविध
January 11, 2026
हिमाचल : बुजुर्ग को नशेड़ी समझ बस स्टैंड पर पड़े रहने दिया, SP ने लिया एक्शन- थाना मुंशी सस्पेंड
थाने में सूचना मिलने के बावजूद नहीं पहुंची मदद
शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में कड़ाके की ठंड के बीच रातभर बेसुध हालत में पड़े एक बुजुर्ग का मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अब इस मामले में एक अपडेट सामने आया है।
इस संवेदनशील प्रकरण को ड्यूटी में गंभीर लापरवाही मानते हुए SP सिरमौर एन.एस. नेगी ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की है। पुलिस थाना में नाइट ड्यूटी पर तैनात मुंशी (कांस्टेबल) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि घटना वाली रात बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग के बेसुध पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड चौकीदार ने इस बारे में पुलिस को अवगत कराया, लेकिन संबंधित पुलिस कर्मी ने इस सूचना को गंभीरता से नहीं लिया।
आरोप है कि न तो मौके पर जाकर स्थिति की जांच की गई और न ही इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। जांच में यह भी सामने आया है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को शराब के नशे में होने की गलत धारणा बना ली।
इसी लापरवाही के चलते बुजुर्ग को समय रहते सहायता नहीं मिल पाई और वे पूरी रात कड़ाके की ठंड में खुले में पड़े रहे। इस मामले ने तब और गंभीर रूप ले लिया जब यह सामने आया कि बुजुर्ग के साथ पहले ही एक आपराधिक घटना हो चुकी थी।
गिरिपार क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग बलबीर पुंडीर दिल्ली से पांवटा साहिब आ रही HRTC बस में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उनका सामान लूट लिया।
बेहोशी की हालत में पाए जाने पर बस स्टाफ ने उन्हें नशे की स्थिति समझ लिया और पांवटा साहिब बस स्टैंड पर उतार दिया। किसी को यह अंदाजा नहीं था कि बुजुर्ग किसी अपराध का शिकार हो चुके हैं और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की जरूरत है।
परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग बलबीर पुंडीर पूरी रात बस स्टैंड परिसर में ही पड़े रहे। कड़ाके की ठंड के बावजूद न तो उन्हें कंबल मिला और न ही कोई प्राथमिक सहायता। आरोप है कि पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भी मौके पर कोई मदद नहीं पहुंची, जिससे बुजुर्ग की हालत और बिगड़ती चली गई।
अगली सुबह स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और परिजन बेहद चिंतित हैं।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए SP सिरमौर एन.एस. नेगी ने साफ तौर पर कहा कि यह ड्यूटी में गंभीर लापरवाही का मामला है। उन्होंने पुष्टि की कि नाइट ड्यूटी पर तैनात थाना मुंशी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के लिए विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। SP ने यह भी संकेत दिए हैं कि जांच के दौरान यदि अन्य किसी स्तर पर भी लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।