#हादसा
January 12, 2025
हिमाचल : स्कूटी और पिकअप में जोरदार टक्कर, परिवार ने खोया जवान बेटा
स्कूटी और पिकअप में टक्कर
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर गनोड़ के पास एक स्कूटी और पिकअप गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
हादसे में स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि, उस पर सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार, बदवाड़ा का रहने वाला 24 वर्षीय मनदीप सिंह आज अपनी स्कूटी पर सवार होकर फतेहपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान गनोड़ क्षेत्र में सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी नंबर HP55A-5107 के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे में मनदीप स्कूटी समेत गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत मनदीप को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: नौकरी दिला दूंगा कह युवक ने होटल में बुलाई युवती, 3 लाख भी ठगे
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जवान बेटे को खोने के बाद से परिवार सदमे में हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। मामले में पुलिस टीम ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी पिकअप चालक की पहचान विक्रम के रूप में हुई है- जो कि छत्र जोगियां का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी जीप, कई लोग थे सवार; मची चीख-पुकार
विदित रहे कि हिमाचल प्रदेश में ज्यादातर हादसे वाहन चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आते हैं। वाहन की स्पीड तेज होने के कारण वाहन चालक वाहन पर से अपना संतुलन खो देते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। बहुत बार इन लापरवाह वाहन चालकों के कारण किसी बेकसूर की मौत हो जाती है। ऐसे में वाहन चालकों से बार-बार अपील की जाती है कि वो तेज रफ्तार में गाड़ी ना चलाएं और गाड़ी चलाते वक्त किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। ऐसा करके वो खुद की और दूसरों की जान को खतरे में डालते हैं।