#हादसा

January 12, 2025

हिमाचल : खाना बना रहा था होमगार्ड जवान, हीटर से लगा करंट और थम गई सांसें

सरकारी क्वार्टर में अकेला रहता था जवान

शेयर करें:

Vigilance Home guard Jawan

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां न्यू शिमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजिलेंस विभाग में तैनात एक 50 वर्षीय होमगार्ड जवान की करंट लगने के कारण मौत हो गई है। होमगार्ड जवान की मौत हिटर से करंट लगने के कारण हुई है।

करंट लगने से जवान की मौत

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त जवान अपने क्वार्टर में अकेला था। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि जवान की मौत खाना बनाते समय हीटर से करंट लगने के कारण हुई है। जवान की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : HRTC बस में सवारी बन चरस सप्लाई करने जा रहा था युवक, नाके पर हुआ अरेस्ट

क्वार्टर में अकेला रहता था जवान

मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना बीती शाम को सरकारी क्वार्टर में घटी है। 50 वर्षीय होमगार्ड जवान रविंद्र विजिलेंस मुख्यालय के पास स्थित अपने क्वार्टर में अकेला ही रहता था। रविंद्र अपने कमरे में खाना बनाने के लिए हीटर का इस्तेमाल करता था।

खाना बनाते हीटर से लगा करंट

कहा जा रहा है कि बीती शाम रविंद्र कमरे में खाना बना रहा था। इसी दौरान उसे हीटर से करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रविंद्र कुमारसेन के कठीन गांव का रहने वाला था। रविंद्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब - जिनका चरणामृत पीने से मिलता है जीवनदान

उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख