#हादसा
January 12, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी जीप, कई लोग थे सवार; मची चीख-पुकार
गहरी खाई में गिरी जीप
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां जोगिंद्रनगर में एक जीप गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त जीप में कई लोग सवार थे। हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यह भयानक हादसा शहर से लगभग 14 किलोमीटर दूर भराड़ू के हार क्षेत्र में पेश आया है। हादसे में जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।
गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नकुसान नहीं हुआ है। मगर पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं- जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल भेज जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घटनास्थल पर बचाव कार्य किया जा रहा है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
घायलों की पहचान भगवान दास निवासी खैरा पालमपुर, शेर सिंह निवासी मलन हराबाग, बदामी देवी निवासी वार्ड नंबर 2 गरोडू, किरण निवासी वार्ड नंबर 2 गरोडू, प्रकाश चंद निवासी वार्ड.6 जोगिंद्रनगरके रूप में हुई है। जीप में सवार सभी घायल किसी काम से कहीं जा रहे थे, लेकिन सवा 11 बजे यह जीप अनियंत्रित होकर भराडू के पास एक नाले में जा गिरी। जिसके बाद घायलों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और बचाव कार्य शुरू किया।
थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फ़िलहाल हादसे के सही कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।