#अपराध

January 12, 2025

हिमाचल: नौकरी दिला दूंगा कह युवक ने होटल में बुलाई युवती, 3 लाख भी ठगे

बीबीएमबी में नौकरी दिलाने का दिया झांसा

शेयर करें:

Mandi Girl

मंडी। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है कि अब यह बेरोजगार युवा किसी भी व्यक्ति द्वारा नौकरी दिलवाने की बात पर आंख मूंद कर विश्वास करने लगे हैं। कई बार यही शातिर लोग इन युवाओं को नौकरी दिलवाने के नाम पर लूट भी रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के मंडी जिला के सुंदरनगर से सामने आया है। यहां एक शख्स ने युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर ना सिर्फ उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए बल्कि उसके साथ नीचता करने का भी प्रयास किया।

युवती को अकेले में बुलाया होटल

मामला पुलिस थाना सुंदरनगर से सामने आया है। यहां एक युवती से शातिर ने नौकरी दिलवाने के नाम पर तीन लाख रुपए ठग लिए। इतना ही नहीं इस शातिर ने युवती को अकेले बुलाकर होटल में ले जाने का भी प्रयास किया। जब यह शातिर युवती को धमकी देने लगा तो, युवती पुलिस थाना पहुंच गई और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी जीप, कई लोग थे सवार; मची चीख-पुकार

बीबीएमबी में नौकरी दिलाने का दिया झांसा

मंडी जिला के धर्मपुर तहसील के एक गांव की पीड़ित युवती ने पुलिस थाना सुंदरनगर को सौंपी शिकायत में बताया कि वह सतवीर सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह को पिछले चार पांच साल से जानती है। सतवीर ने युवती को बताया कि उसकी बीबीएमबी में काफी जानपहचान है और वह उसे वहां पर नौकरी दिलवा देगा। जिसके लिए सतवीर ने उससे तीन लाख रुपए भी लिए। 

जान से मारने की दे रहा धमकी

युवती के अनुसार उसने दो लाख रुपए गूगल पे से और एक लाख नगद दिए। इसी बीच सतवीर ने उसे चार जनवरी को सुंदरनगर बस स्टैंड पर बुलाया। यहां पर युवक ने पहले तो उसके साथ छेड़खानी की और फिर उसे होटल में ले जाने का प्रयास किया। युवती ने बताया कि अब युवक उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती ने युवक से अपनी जान को खतरा बताया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब - जिनका चरणामृत पीने से मिलता है जीवनदान

पुलिस कर रही मामले की जांच

युवती ने बताया कि अब सतवीर उसे रोज फोन और मैसेज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है और कहता है कि वह आत्महत्या कर लेगा और उसे फंसा देगा। वहीं युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस युवती की शिकायत पर आगामी कार्रवाई में जुट गई है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख