#हिमाचल

June 27, 2025

हिमाचल: मनूणी खड्ड ने उगली एक और मजदूर की देह, अब तक 6 की हुई बरामदगी- अन्य की तलाश जारी

कुल्लू और धर्मशाला में लापता लोगों की तलाश जारी, अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश का अलर्ट

शेयर करें:

cloudburst himachal

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में मानसून की एंट्री ने ही तबाही मचाना शुरू कर दिया है। कुल्लू और कांगड़ा में फटे बादल से हुई तबाही में अब तक प्रशासन को कई शव बरामद हो चुके हैं और कई की तलाश अभी भी मलबे के बीच जारी है। 

मनूणी खड्ड में मिला एक और शव

बता दें कि कांगड़ा जिला के धर्मशाला  में फटे बादल के बाद तेज बहाव में बहे मजदूरों में एक और का शव बरामद कर दिया गया है। तेज पानी के बहाव में 8 मजदूर बह गए थे। जिसके बाद से राहत एवं बचाव टीमों ने मोर्चा संभालते हुए कई मजदूरों के शव मलबे से बरामद कर दिए है। वहीं, 2 अन्य की तलाश अभी जारी है। 

 

यह भी पढ़ें : एक्शन मोड में आए CM सुक्खू- बारिश से मची तबाही पर बुलाई समीक्षा बैठक, दिए बड़े निर्देश

एक का हुआ सुरक्षित रेस्क्यू

बुधवार को एक निजी हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे 9 श्रमिक लापता हो गए थे, जिनमें से तीन के शव वीरवार को मिल गए थे। बाढ़ के बीच ऊंची पहाड़ी पर चढ़े युवक लवली को एनडीआरएफ ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

कुल्लू में एक ही परिवार के तीन सदस्य लापता

कुल्लू जिले के सैंज क्षेत्र के जीवानाला में बादल फटने से 72 वर्षीय नंद लाल, उनकी बेटी मूर्ति देवी (15) और बहन यान दासी (67) लापता हैं। नदी का उफान इतना तेज था कि घरों का नामोनिशान तक मिट गया। तीर्थन नदी में एक अन्य व्यक्ति के बहने की सूचना भी सामने आई है। मंडी जिले के धर्मपुर में भी एक व्यक्ति का शव ब्यास नदी से बरामद हुआ है। जबकि सैंज में फंसे सैलानियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पानी का सैलाब देख जंगल की ओर भागा लवली, बताया कैसे पल भर में तबाह हुआ सब कुछ

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला ने राज्य में 29 जून को ऑरेंज अलर्ट और 27, 28, 30 जून से लेकर 3 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। इसका अर्थ है कि अगले एक सप्ताह तक हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका बनी रहेगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल का एक और जवान शहीद: एक महीने पहले ही आया था छुट्टी, पत्नी के सहारे छोड़ गया 2 बच्चे

मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सख्त हुआ प्रशासन

मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों को तुरंत शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर कोई अधिकारी आदेशों की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख