#अपराध
September 24, 2025
हिमाचल : पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर गंदी-गंदी बातें कर फंसाया कारोबारी- वीडियो कॉल कर लूटा...
कारोबारी से बस के माध्यम से मंगवाए पैसे
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में अपराधों की गिनती कम होने की बजाय दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आए दिन ठगी, दुष्कर्म, हत्या आदि जैसे घिनौने अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं- जो कि बेहद चिंता का विषय है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल के हमीरपुर जिले से सामने आया है।
यहां पर नादौन में एक कारोबारी ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम के चक्कर में आठ लाख रुपये की ठगी होने का मामला दर्ज करवाया है। मामले के उजागर होने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी एक लड़की के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। पहले कुछ दिन तक दोनों में लगातार बातचीत होती रही। मगर फिर वीडियो रिकॉर्ड कर ठगी का सिलसिला शुरू हो गया।
कारोबारी ने बताया कि ठगी का यह सिलसिला पिछले करीब आठ महीने से चल रहा था। कारोबारी ने ब्लैकमेलिंग के डर से लड़की के कहने पर बस के माध्यम से दिल्ली में लाखों रुपये भिजवा दिए।
वहीं, अब जब पैसों की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगी तो कारोबारी ने तंग आकर पुलिस थाना नादौन में शिकायत दर्ज करवाई। कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली शिल्की नाम की लड़की ने अपने साथियों आकाश शर्मा और मोहित शर्मा के साथ मिलकर उसे अपने जाल में फंसाया और उससे लगभग आठ लाख रुपये ठग लिए।
कारोबारी ने बताया कि शिल्की ने बातों में फंसा कर पहले उसका विश्वास जीता और फिर उसे पार्टनरशिप का लालच दिया। शिल्की ने उसे बिगबुल एक्सचेंज डीमेट अकाउंट में पार्टनरशिप का लालच दिया और उससे पैसे ऐंठे।
इसके बाद लड़की ने आरोपी को अश्लील वार्तालाप और वीडियो कॉल में उलझाया- उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग तैयार कर ली। फिर आरोपियों ने कारोबारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कारोबारी ने बताया कि उसने 35 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर किए। जबकि, दो बार दिल्ली जाने वाली बस में पार्सल के माध्यम से पैसे भेजे हैं।
उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कारोबारी की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। साथ ही बैंक खातों की भी जांच की जा रही है ताकि कारोबारी के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो सके।