#अपराध
December 15, 2025
सवारियों से भरी HRTC बस पर पथराव : युवकों ने ड्राइवर-कंडक्टर का भी किया बुरा हाल
सवारियों में मची अफरा-तफरी, बस स्टैंड पर मची चीख-पुकार
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम, HRTC की एक वॉल्वो बस पर शरारती तत्वों द्वारा हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। सवारियों से भरी बस पर युवकों ने ना सिर्फ पथराव किया- बल्कि ड्राइवर-कंडक्टर के साथ भी मारपीट की।
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह अज्ञात युवक बस को निशाना बना रहे हैं। घटना के वक्त बस सवारियों से भरी हुई थी।
मनाली से चंडीगढ़ जा रही वॉल्वो बस नंबर HP63-7572 जैसे ही कुल्लू बस स्टैंड पर पहुंची, उसी दौरान कुछ युवकों ने जबरन बस में चढ़ने की कोशिश की। परिचालक द्वारा सीटें फुल होने की बात कहने पर मामला अचानक बिगड़ गया और युवकों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया। साथ ही ड्राइवर-कंडक्टर को भी पीटा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने पहले बहस की और उसके बाद अचानक पत्थर उठाकर बस पर फेंकने लगे। पथराव के दौरान बस में यात्री सवार थे, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुए इस हमले से बस में बैठे लोग डर के मारे सहम गए और कई यात्रियों ने खिड़कियों से नीचे झुककर खुद को बचाने की कोशिश की।
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह अज्ञात लोग बस को निशाना बना रहे हैं। गनीमत रही कि इस घटना में किसी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन बस को नुकसान पहुंचा है और यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
ली जानकारी के अनुसार, बस पर हमला करने वालों में से तीन युवक हरियाणा के बताए जा रहे हैं, जबकि दो स्थानीय निवासी हैं। हालांकि पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। यह भी जानकारी सामने आई है कि हरियाणा के तीन युवकों को बजौरा क्षेत्र में हिरासत में लिया गया है, जबकि दो अन्य को कुल्लू में ही पकड़ा गया है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और CCTV फुटेज व वीडियो के आधार पर आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। उधर, इस घटना को लेकर हिमाचल प्रदेश कंडक्टर यूनियन में भारी रोष है।
यूनियन के उपाध्यक्ष नवीन ठाकुर ने कहा कि बस चालक और परिचालक यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ अपनी ड्यूटी निभाते हैं, लेकिन इस तरह के हमले कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ने वाले हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नवीन ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 48 घंटे के भीतर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो यूनियन को मजबूरन अगला कदम उठाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में कुल्लू बस स्टैंड पर चालकों और परिचालकों की गेट मीटिंग भी बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन और उसमें सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं न केवल कर्मचारियों बल्कि आम यात्रियों के लिए भी चिंता का विषय बनती जा रही हैं। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी और सख्ती से कार्रवाई करता है।