#अपराध

December 15, 2025

सवारियों से भरी HRTC बस पर पथराव : युवकों ने ड्राइवर-कंडक्टर का भी किया बुरा हाल

सवारियों में मची अफरा-तफरी, बस स्टैंड पर मची चीख-पुकार

शेयर करें:

Himachal Government Volvo Buses Haryana Tourists

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम, HRTC की एक वॉल्वो बस पर शरारती तत्वों द्वारा हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। सवारियों से भरी बस पर युवकों ने ना सिर्फ पथराव किया- बल्कि ड्राइवर-कंडक्टर के साथ भी मारपीट की।

सवारियों से भरी HRTC बस पर पथराव

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह अज्ञात युवक बस को निशाना बना रहे हैं। घटना के वक्त बस सवारियों से भरी हुई थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : युवक ने अपने ही गांव की लड़की से की शादी, अब डर के साए में जी रहा परिवार- जानें

सीट ना मिलने पर भड़के युवक

मनाली से चंडीगढ़ जा रही वॉल्वो बस नंबर HP63-7572 जैसे ही कुल्लू बस स्टैंड पर पहुंची, उसी दौरान कुछ युवकों ने जबरन बस में चढ़ने की कोशिश की। परिचालक द्वारा सीटें फुल होने की बात कहने पर मामला अचानक बिगड़ गया और युवकों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया। साथ ही ड्राइवर-कंडक्टर को भी पीटा।

सवारियों से भरी थी बस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने पहले बहस की और उसके बाद अचानक पत्थर उठाकर बस पर फेंकने लगे। पथराव के दौरान बस में यात्री सवार थे, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुए इस हमले से बस में बैठे लोग डर के मारे सहम गए और कई यात्रियों ने खिड़कियों से नीचे झुककर खुद को बचाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : इंडियन एयरफोर्स में बड़ा अफसर बना बेटा, भावुक हुए पिता ने गांव भर में बांटी मिठाई

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह अज्ञात लोग बस को निशाना बना रहे हैं। गनीमत रही कि इस घटना में किसी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन बस को नुकसान पहुंचा है और यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

हिरासत में तीन युवक

ली जानकारी के अनुसार, बस पर हमला करने वालों में से तीन युवक हरियाणा के बताए जा रहे हैं, जबकि दो स्थानीय निवासी हैं। हालांकि पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। यह भी जानकारी सामने आई है कि हरियाणा के तीन युवकों को बजौरा क्षेत्र में हिरासत में लिया गया है, जबकि दो अन्य को कुल्लू में ही पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फौजी ने घर पर उठाया गलत कदम, 22 दिन पहले ही हुई थी शादी- सदमे में पूरा परिवार

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और CCTV फुटेज व वीडियो के आधार पर आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। उधर, इस घटना को लेकर हिमाचल प्रदेश कंडक्टर यूनियन में भारी रोष है।

ड्राइवर-कंडक्टरों में रोष

यूनियन के उपाध्यक्ष नवीन ठाकुर ने कहा कि बस चालक और परिचालक यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ अपनी ड्यूटी निभाते हैं, लेकिन इस तरह के हमले कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ने वाले हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार कार चालक ने मासूम पर चढ़ा दी गाड़ी, निकले प्राण- पैदल जा रही थी बेचारी

48 घंटे का समय...

नवीन ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 48 घंटे के भीतर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो यूनियन को मजबूरन अगला कदम उठाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में कुल्लू बस स्टैंड पर चालकों और परिचालकों की गेट मीटिंग भी बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन और उसमें सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं न केवल कर्मचारियों बल्कि आम यात्रियों के लिए भी चिंता का विषय बनती जा रही हैं। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी और सख्ती से कार्रवाई करता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख