#हिमाचल

July 20, 2025

HPPSC ने घोषित किया HAS प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

मुख्य परीक्षा के लिए अब दोबारा करना होगा आवेदन, वेबसाइट पर मिलेगा लिंक

शेयर करें:

hppsc prelims result

शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने HAS (Himachal Administrative Services) संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा राज्य की प्रशासनिक सेवाओं के लिए होती है।

कहां देखें परिणाम?

उम्मीदवारों के रोल नंबर HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। केवल वही उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब मुख्य परीक्षा (Mains) में बैठने के पात्र होंगे।

 

यह भी पढ़ें : जम्मू से हिमाचल लाई जा रही थी चिट्टे की खेप, महंगी गाड़ी सहित जेएंडके के दो तस्कर धरे

वेबसाइट लिंक: https://hppsconline.hp.gov.in

क्या करना होगा अब सफल उम्मीदवारों को?

  • HAS Mains में बैठने के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा।
  • इसके लिए एक अलग से ऑनलाइन आवेदन लिंक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा।
  • बिना नए आवेदन के मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हुआ जा सकता।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बन रही शराब की तस्करी : लोहे के पाइप में छिपाकर पहुंचाई लखनऊ, 1 करोड़ है कीमत

क्या होता है HAS परीक्षा में?

HAS यानी हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा के तीन चरण होते हैं:

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  • मुख्य परीक्षा (Mains)
  • साक्षात्कार (Interview)

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 9 जिले अलर्ट पर : अति भारी बारिश की चेतावनी- लगातार इतने दिन बरसेंगे मेघ

आगे की तैयारी कैसे करें?

  • रिजल्ट के तुरंत बाद Mains की तैयारी शुरू कर दें क्योंकि समय कम है।
  • पिछले वर्षों के पेपर देखें और ऑप्शनल विषय पर ध्यान केंद्रित करें।
  • HPPSC की गाइडलाइन्स और सिलेबस को ध्यान से पढ़ें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख