#हिमाचल
July 21, 2025
हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट के बीच हवाई सेवाएं ठप : 142 सड़कें बंद, 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
अब तक 125 की मौत, 1235 करोड़ की तबाही
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून लगातार तबाही मचा रहा है। सोमवार को मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे प्रदेश के लिए भारी हो सकते हैं।
रविवार को खराब मौसम और धुंध की वजह से कांगड़ा, कुल्लू और शिमला हवाई अड्डों से एक भी उड़ान नहीं भर सकी। बारिश और कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश का कहर: मकान पर गिरा पत्थर, नहीं बच पाए पति-पत्नी; स्कूल बंद- अलर्ट जारी
प्रदेश में इस समय भी लगभग 142 सड़कों पर यातायात बंद है। 26 ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं और 40 पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं ठप पड़ी हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की पंचायत में उधड़ी भ्रष्टाचार की परतें : प्रधान ने RTI लगाने वाले को धमकाया, जानें पूरा मामला
रविवार सुबह पौंग बांध का जलस्तर 1330.25 फीट तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से अब भी 60 फीट दूर है, लेकिन लगातार बारिश इसे और भर सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 2 सगे भाइयों ने एक ही दुल्हन संग लिए सात फेरे, तीनों की रजामंदी से हुआ जोड़ीदार विवाह
यदि आप ऊना, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर या कांगड़ा जैसे संवेदनशील जिलों में रहते हैं, तो गैरज़रूरी यात्रा से बचें। प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें और नदियों-नालों के किनारे न जाएं।