#अपराध

July 3, 2025

वाह हिमाचल पुलिस: 24 घंटे में सुलझाई चोरी की गुत्थी, दो बाइकों सहित धरे तीन चोर

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

शेयर करें:

Sirmaur Bike Theft Case

नाहन। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते चोरी के मामलों ने लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। ऐसे ही एक चोरी के मामले को पुलिस ने महज 24 घंटो में सुलझा कर तीन आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई की लोगों ने जमकर तारीफ भी की है। मामला सिरमौर जिला के माजरा पुलिस थाना से संबंधित है। जहां पुलिस ने 24 घंटों में दो चोरी की बाइकों सहित तीन युवकों को अरेस्ट किया है।

 

दरअसल माजारा थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की शिकायत जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ना सिर्फ चोरी की दो बाइकों को बरामद कर लिया, बल्कि चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को भी धर दबोचा। यह तीनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवक की चंडीगढ़ में एक माह पहले लगी थी नौकरी, ड्यूटी से लौटते कार ने कुचला

शिकायत मिलते ही हरकत में आई पुलिस

बताया जा रहा है कि भगवानपुर निवासी मोमिन खान ने 2 जुलाई को माजरा थाना में अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक को घर के बाहर से गायब कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर टीम को जांच में जुटा दिया।

शातिर चोर यूपी से निकलेए दो बाइकें बरामद

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और विभिन्न स्रोतों से मिली सूचनाओं के आधार पर एक सटीक जाल बिछाया। इसके चलते 3 जुलाई को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और लखीमपुरखीरी जिलों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान ऋतिक निवासी सहारनपुर, सादान निवासी लखीमपुरखीरी और रोहित कुमार  निवासी सहारनपुर  के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइकें भी बरामद कर ली हैं। जिनमें से एक बाइक शिकायतकर्ता की बताई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : बिजली महादेव की देववाणी को दरकिनार कर रोपवे का काम शुरू- लोगों का गुस्सा फूटा, जमकर हो रहा विरोध

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली माजरा थाना पुलिस टीम में एएसआई आशीष कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल संजेश कुमार, चमन लाल, राहुल और प्रेम शर्मा शामिल रहे। टीम ने तकनीकी और पारंपरिक पुलिसिंग के मिश्रण से मामले को हल किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आगामी 4 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड मिलने के बाद चोरी के अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता की जांच की जाएगी। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से निकले 2 भाइयों की कार खाई में गिरी- 15 साल का सुमित 40 घंटे बाद मिला जिंदा, दूसरा नहीं बचा

क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई की हो रही सराहना

पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में संतोष और सुरक्षा की भावना बढ़ी है। चोरी के मामलों में अक्सर लंबी जांच की शिकायतें रहती हैंए लेकिन माजरा पुलिस की तत्परता ने एक मिसाल कायम की है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख