#हिमाचल
July 23, 2025
हिमाचल: 3 महीने से बंद पड़ी है ये सड़क- 1 लाख सेब पेटियां कैसे पहुंचेगी मंडी, बागवान परेशान
तीन पंचायतों के लोग परेशान
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में छौहारा इलाके का चिड़गांव-खाबर रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। पिछले तीन महीनों से इस रास्ते के खराब होने से तीन पंचायतें प्रभावित हो रही हैं। इतना ही नहीं इस रोड के ठीक ना होने के चलते बागवानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
भारी बारिश के चलते पूरे प्रदेश में रास्तों को नुकसान पहुंचा है। इसी कड़ी में चिड़गांव से तीन किलोमीटर दूर पंचायत भवन के नजदीक खाबल रोड लगभग 100 मीटर टूट चुका है। इस टूटे रास्ते से तीन पंचायतें प्रभावित हो रही हैं। MLA मोहन लाल ब्राक्टा दो बार खराब रोड का दौरा कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : IMD अलर्ट: हिमाचल में मौसम फिर बिगड़ेगा, इन जिलों में होगी भारी बारिश- जानें ताजा अपडेट
सेब सीजन के मद्देनजर इस रोड का क्षतिग्रस्त होना व्यवसाय को बड़े स्तर पर प्रभावित करेगा। जानकारी के मुताबिक इस रास्ते से लगभग 100,000 पेटी सेब निकलता है। अगर ये रोड आने वाले 10-15 दिनों में ठीक नहीं हो पाया तो इन बागवानों को भारी नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के उत्कर्ष की देशभर में चमक- JRF परीक्षा में मारी बाजी, टॉप कर बढ़ाया परिवार का मान
स्थानीय लोग व बागवान इस रोड के खराब होने के चलते पिछले तीन महीनों से परेशान हैं। तीन पंचायतों के लोगों को प्रभावित कर रहा ये रोड जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहा है। बता दें कि यहां पर करोड़ों रूपयों का डंगा भी लगा लेकिन डंगा हर रोज बैठ जाता है। लोगों ने मांग उठाई है कि यहां लोहे का पुल बना दिया जाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के सराज में 27 अभी भी लापता, सेना और NDRF की टीमें वापस लौटी- अब ये संभालेंगे जिम्मा
इस साल की बारिश ने पूरे प्रदेश वासियों को परेशान कर दिया है। मंडी में जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई करना मुश्किल है। कई ने अपनों को खो दिया, किसी ने तो पूरा परिवार ही खो दिया। सड़ाक मार्ग, पुल सब क्षतिग्रस्त हुए हैं। धीरे-धीरे मंडी को वापिस पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। शिमला भी इस बारिश से अछूता नहीं रहा। लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा, डंगे धंस गए, लोग डर में जीने को मजबूर हैं। प्रदेश को सामान्य रूप में लाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।