#अव्यवस्था
September 18, 2025
हिमाचल के 119 शिक्षक लापरवाह, प्रमोशन के 28 दिन बाद भी नहीं किया ज्वॉइन, अब निरस्त होगी पदोन्नति
24 सितंबर तक ज्वॉइन करने का समय
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 21 अगस्त को 642 TGT यानि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक को प्रमोट कर प्रवक्ता (स्कूल न्यू) बनाया था। नियमों के मुताबिक इन्हें 5 दिनों के अंदर ज्वॉइन करना था। हैरानी की बात है कि 119 TGT शिक्षकों ने पदोन्नति के 28 दिनों बाद भी नई पोस्टिग पर ज्वॉइन नहीं किया है। ज्वॉइन ना करने के कई कारण दिए गए हैं। किसी का कारण मेडिकल है जो कुछ आपदा के चलते ज्वाइन नहीं कर रहे।
शिक्षा विभाग ने प्राकृतिक आपदा के चलते सड़कें बंद होने की वजह से ज्वॉइन करने की समय अवधि को दो बार बढ़ाया है। कहा जा रहा है कि पसंद का स्टेशन ना मिलना भी ज्वॉइन ना करने की वजह है।
यह भी पढ़ें : आपदा से घिरे हिमाचल को राम भरोसे छोड़- CM सुक्खू लंदन रवाना, पत्नी-बेटियों को भी ले गए साथ
नियमों व समय सीमा के बावजूद शिक्षक ज्वॉइन ही नहीं कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष कोहली ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों को पत्र जारी किया है।
पत्र में कहा गया है अगर 24 सितंबर तक जो शिक्षक निर्धारित समय पर ज्वॉइन नहीं करते तो उन शिक्षकों की सूची निदेशालय को सौंपी जाएगी। फिर विभाग इन शिक्षकों के पदोन्नती आदेश निरस्त कर देगा।
यह भी पढ़ें : यूथ कांग्रेस ने कंगना को दिखाए काले झंडे, 'गो बैक- You Are Late' के लगाए नारे; जानें कारण
बता दें 16 सितंबर को स्कूल शिक्षा निदेशालय में समीक्षा बैठक हुई थी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ज्वॉइनिंग ना होने के मामले में नाराजगी जताई थी। वे बोले कि जो टीचर समय पर ज्वॉइननहीं करेंगे, उनकी पदोन्नति आदेश निरस्त कर दिए जाएं।
इससे निरस्त किए गए टीचर की जगह दूसरे पात्र टीचर को मौका मिल सकेगा। शिक्षा विभाग नए शिक्षकों के अलावा प्रमोशन के मामले में पहला स्टेशन दूर दराज जगहों में दे रहा है ताकि वहां टीचर की कमी पूरी हो सके।
बता दें कि 21 अगस्त को स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 642 TGT को पदोन्नोत कर प्रवक्ता (स्कूल न्यू) बनाया गया था। इसमें-
नियम कहते हैं कि कोई टीचर प्रमोट होता है और उसे उसी जगह में नई पोस्टिंग मिलती है तो वो उसी दिन या फिर एक दिन को अंदर नए पद पर ज्वॉइन करना होता है। वहीं अगर प्रमोशन के बाद स्टेशन बदला गया तो 5 दिन में ज्वॉइन करना होता है।
अगर ज्वॉइनिंग में देरी होती है और विभाग को इस बारे बताया जाता है तो टीचर को एक हफ्ते की छूट मिल सकती है। कोई अपनी मर्जी के मुताबिक छूट नहीं ले सकता।