#हिमाचल
November 18, 2025
हिमाचल के अस्पताल में सांप लेकर घुसा सिरफिरा- स्टाफ नर्स पर फेंका, मचा हड़कंप
मरे सांप को गले में डालकर अस्पताल परिसर में घुसा युवक
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना स्थित सिविल अस्पताल गगरेट में रविवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक गले में मरा हुआ सांप डालकर अस्पताल परिसर में जा पहुंचा। यह युवक करीब 4 बजे बिना रोकटोक अस्पताल के अंदर दाखिल हुआ और सीधा स्टाफ नर्स के कमरे तक जा पहुंचा। उसकी हरकतें देखकर स्टाफ कुछ समझ ही नहीं पाया कि अचानक उसने नर्स की ओर मरा हुआ सांप फेंक दिया। इससे अस्पताल में मौजूद लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई।
नर्स के कमरे में हुए इस घटना के बाद स्टाफ ने तुरंत गगरेट पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को काबू करके थाने ले गई। बताया जा रहा है कि युवक अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने के बहाने आया था। जैसे ही नर्स ने उससे बात करनी शुरू की, उसने सांप उसकी ओर फेंक दिया। इस घटना से नर्स घबरा गई और कई मरीज व उनके परिजन भी डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।
यह भी पढ़ें : भव्य समारोह के साथ स्व. वीरभद्र सिंह की मूर्ति का हुआ अनावरण, जानें क्या बोले विक्रमादित्य सिंह
पुलिस पूछताछ के दौरान युवक के परिजन थाने पहुंचे और उन्होंने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। यह भी पता चला कि घटना से पहले युवक मरे हुए सांप को गले में डालकर गगरेट बाजार में भी घूम रहा था। परिजनों की बात और मेडिकल स्थिति को देखते हुए पुलिस ने युवक को परिवार के हवाले कर दिया।
इस घटना ने अस्पताल प्रशासन और स्टाफ की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। अस्पताल कर्मचारियों ने कहा कि वे कई बार अस्पताल में सुरक्षा कर्मी तैनात करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कोड ऑफ कंडक्ट लागू, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना; सुक्खू सरकार को दिया झटका
स्टाफ का कहना है कि रात के समय ड्यूटी करना पहले ही मुश्किल होता है, ऊपर से इस तरह की घटनाएँ उनकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। उन्होंने एक बार फिर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है।