#अपराध

November 17, 2025

हिमाचल : दुकानों के ताले तोड़े, घर से चुराए लाखों के गहने- पुलिस ने दो शातिर किए अरेस्ट

अभी और भी होंगी गिरफ्तारियां- पुलिस खंगाल रही नेटवर्क

शेयर करें:

kangra police recovery gold cash thieves

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में कैमरे लगवा लिए हैं। कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के तहत हाल ही में हुई लगातार चोरी की वारदातों ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी थी।

पुलिस ने रिकवर किया चोरी का सामान

मगर पुलिस ने तीन बड़ी चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए करीब 8 लाख रुपये मूल्य के गहने और नकदी बरामद कर ली है। इन मामलों में संलिप्त दाड़ी और झियोल क्षेत्र के दो कुख्यात आरोपी पुलिस के शिकंजे में हैं, जिन्होंने चोरी किए गए गहनों को बेचकर रकम ठिकाने लगाने की कोशिश भी कर ली थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे की तड़प बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, चिट्टा खरीदने पहुंची जालंधर- हुई गिरफ्तार

दो चोरों को भी किया अरेस्ट

पुलिस की टीम ने पिछले दिनों बड़ोल और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की जानकारी के आधार पर इलाके में विशेष नजर रखनी शुरू की। संदिग्ध गतिविधियों की जांच के दौरान दाड़ी निवासी भीमसेन और झियोल निवासी रॉबिन पर पुलिस का शक गहराया।

आरोपियों ने कबूला गुनाह

पूछताछ और तकनीकी जांच के बाद दोनों को हिरासत में लिया गया, जहां इन्होंने तीन चोरियों में करीब 10 लाख रुपये के गहने और नकदी उड़ाने की बात कबूल कर ली। दोनों आरोपियों का तरीका बेहद सुनियोजित था- वे रोजाना बड़ोल क्षेत्र में घूमकर रैकी करते और ऐसे घरों को निशाना बनाते जहां लोग कुछ समय के लिए बाहर जाते थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रैक्टर ड्राइवर ने छीनी 26 साल के लड़के की जिंदगी, विधवा मां ने खोया इकलौता सहारा

घरों पर रखते थे नजर

इसके बाद ताले तोड़कर घर में रखे गहने, कैश और महंगा सामान उड़ा ले जाते। चोरी के बाद गहनों को बेचकर रकम हासिल कर ली गई थी, जिसे पुलिस ने लगभग पूरी तरह रिकवर कर लिया है।

घरों-दुकानों के तोड़े ताले

पिछले ही सप्ताह धर्मशाला के शीला क्षेत्र में 6 दुकानों के ताले तोड़े गए थे, हालांकि वहां से बड़ी चोरी की जानकारी सामने नहीं आई। इसके अलावा सकोह के पिंग्लेश्वर के पास दो घरों में चोरी का प्रयास किया गया, जहां समय रहते स्थानीय लोगों द्वारा हरकत देख लिए जाने पर आरोपी भाग निकले। इन घटनाओं ने संकेत दिया है कि क्षेत्र में संगठित तरीके से चोरी करने वाले समूह सक्रिय हैं, और पुलिस को लगातार इलाके पर कड़ी निगरानी रखनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें : रिज के बाद आज यहां लगेगी राजा साहब की मूर्ति, पहले होगा भव्य समारोह- फिर धाम

8 लाख की रिकवरी

धर्मशाला थाना के SHO संजय कुमार ने बताया कि तीनों चोरियों की गहन जांच के बाद 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ के आधार पर करीब 8 लाख रूपये की रिकवरी संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि सकोह क्षेत्र में हुई चोरी की कोशिश को लेकर भी पुलिस टीम जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।

स्थानीय लोगों में बढ़ती चिंता

लगातार हो रही चोरियों और चोरी के प्रयासों ने धर्मशाला, बड़ोल, सकोह और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना दिया है। लोग रात के समय अधिक सतर्क रहने लगे हैं और कई घरों में CCTV लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहली बार में ही सफल हुई बच्चे की बड़ी सर्जरी, मां-बाप छोड़ चुके थे ठीक होने की उम्मीद

नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क की जांच कर रही है-

  • क्या इनके साथ और लोग जुड़े हैं?
  • चोरी का सामान कहां और किस चैनल के जरिए बेचा जा रहा था?
  • क्या यह समूह अन्य जिलों में भी सक्रिय है?

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख