#हिमाचल
June 15, 2025
हिमाचल: आंगन में बैठी महिला के मुंह से निकला झाग, कुछ ही देर में थम गई सांसें
खेत से गौशाला जाने के बाद घर के आंगन में बैठी थी महिला
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां घर के आंगन में बैठी महिला के मुंह से अचानक झाग निकलने लगा, जिसके बाद महिला अचेत हो गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत भी हो गई। इस घटना ने पूरे परिवार को अचंभे में डाल दिया है। हर कोई महिला की यूं अचानक हुई मौत से स्तब्ध है। हालांकि मौत का कारण सांप का काटना माना जा रहा है।
मामला बिलासपुर जिला की घुमारवीं तहसील के कुलारू गांव का है। यहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मंे मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय सत्या देवी पत्नी सुखदेव के रूप में हुई है। परिवारजन इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं और उनका मानना है कि सत्या देवी को सांप ने डसा था, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि सत्या देवी 13 जून की दोपहर अपनी मासी सास सावित्री देवी के साथ समीपवर्ती गांव सेऊ में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने गई थीं। धार्मिक कार्यक्रम से लौटने के बाद वे कुछ समय खेत में चली गईं। वहां से पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था कर गौशाला गईं। अपने कार्यों के उपरांत वे घर के आंगन में आकर चारपाई पर बैठ गईं।
इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। घरवालों ने जब उन्हें देखा तो वे गैलरी में खड़ी थीं, सांस लेने में कठिनाई महसूस कर रही थीं और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। परिजनों ने बिना समय गंवाए उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार के सदस्यों का कहना है कि सत्या देवी की अचानक बिगड़ी हालत और मुंह से झाग आने के लक्षण इस ओर संकेत करते हैं कि संभवतः उन्हें किसी जहरीले जीव, खासकर सांप ने काटा था। हालांकि, यह पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से चारा लेने आई थी महिला, पड़ोसियों को खाई में पड़ी मिली- अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
घुमारवीं के डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला जहरीले जीव के काटने से हुई मौत का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही या साजिश से इनकार नहीं किया जा सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी : तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश बढ़ाएगी परेशानी
इस घटना ने न केवल परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है, बल्कि ग्रामीणों में भी डर और चिंता का माहौल बना दिया है। गांववासियों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में जहरीले जीव.जंतुओं के खतरे से बचाव के उपाय किए जाएं और स्वास्थ्य सुविधाएं गांवों के पास और मजबूत की जाएं।