#विविध

June 15, 2025

हिमाचल के 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी : तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश बढ़ाएगी परेशानी

तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी

शेयर करें:

weather alert

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार से लेकर 20 जून तक लगातार खराब मौसम की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सात जिलों में अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों में चलेगा तूफान

चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर और मंडी में आंधी-तूफान को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: गांव के बेटे ने भरी सफलता की उड़ान, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने आर्यन ठाकुर

कल और परसों और तेज होगा तूफान का असर

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 जून को लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर शेष सभी जिलों में तेज आंधी-तूफान की संभावना है। इसके बाद 17 जून को भी वही सात जिले चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर और मंडी फिर से तूफान की चपेट में रहेंगे। 18 जून को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे 18 और 19 जून को भी 10 जिलों में तूफान का असर रहेगा। 20 जून को प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

 

यह भी पढ़ें : केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश : पायलट और मासूम समेत 5 लोगों ने त्यागे प्राण, मौके पर NDRF की टीमें

हल्की बारिश का सिलसिला जारी

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई। चंबा के चुवाड़ी में सबसे अधिक 31.4 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा पालमपुर में 29.8 मिमी, रायपुर मैदान में 25.2 मिमी, बरठी में 24.6 मिमी, कंडाघाट में 22.0 मिमी, कांगड़ा में 21.8 मिमी और मनाली में 18.0 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा जोत, बैजनाथ, नादौन, मंडी और गगरेट में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है।

भीषण गर्मी अब भी जारी: ऊना 42 डिग्री पार

  • बारिश के बावजूद मैदानी जिलों में भीषण गर्मी का कहर जारी है।
  • ऊना का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
  • हमीरपुर के नेरी में 40.2 डिग्री, सुंदरनगर में 38.3, कांगड़ा में 37.7 और बिलासपुर में 38.4 डिग्री दर्ज किया गया।
  • शिमला का तापमान 28.4 डिग्री, मनाली 29.6, धर्मशाला 31, सोलन 34.6 और कसौली में 30.5 डिग्री रहा।

यह भी पढ़ें : NEET UG-2025 में आरव ठाकुर ने हिमाचल में किया टॉप, 99.97 परसेंटाइल किए हासिल

 तापमान में गिरावट की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में बारिश और तेज हवाओं के चलते तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, मैदानी जिलों में उमस और गर्मी अभी भी लोगों की परेशानी बनी रहेगी। जनता से अपील है कि मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख