#हादसा
June 15, 2025
हिमाचल : घर से चारा लेने आई थी महिला, पड़ोसियों को खाई में पड़ी मिली- अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
घास काटते फिसला पैर- गहरी खाई में गिरी महिला
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में आकस्मिक मौत से मरने वाले लोगों की संख्या में आए दिन इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है। जहां एक महिला की जान उस समय चली गई जब महिला रोज़ की तरह अपने मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल की ओर गई थी। जहां वह हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा इतना गंभीर था कि उसे बचाया नहीं जा सका।
जानकारी के अनुसार,मृतका की पहचान जिला चंबा के तहत आते उपमंडल चुराह के गनेड़ निवासी दारबीबी पत्नी बरकत अली के रूप में हुई है।
दारबीबी जब जंगल में घास काट रही थी तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते हुए उसे कुछ स्थानीय लोगों ने देख लिया, जिन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और महिला को खाई से बाहर निकाला।
हालांकि उस समय वह जीवित थी और लोगों ने बिना देर किए उसे नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और परिजनों के बयान दर्ज किए।
इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे के बारे में तहसीलदार आशीष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली, राहत और बचाव टीम को मौके पर भेज दिया गया था। प्रशासन की ओर से मृतका के परिजनों को ₹25,000 की फौरी राहत राशि भी प्रदान की गई है।
दारबीबी की असामयिक मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोग इसे एक दुखद क्षति मान रहे हैं और परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। यह घटना पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों द्वारा रोजमर्रा की कठिनाइयों को दर्शाती है, जहां आज भी जीवन और मौत के बीच की रेखा बेहद पतली होती है।