#अव्यवस्था

December 2, 2025

ये कैसी व्यवस्था! सरकार ने पहले खुद ही बनवाए हिम कार्ड, अब बसों में नहीं चल रहे- लोग परेशान

कार्ड बनवाने का शुल्क 236 रुपये रखा गया है

शेयर करें:

Him Bus Cards Machines Not Update Sukhu Governnment

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम, HRTC की नई हिम बस कार्ड योजना शुरुआत से ही अव्यवस्थाओं की चपेट में आ गई है। प्रदेश में अब तक करीब 10 हजार लोगों के कार्ड तो बन चुके हैं, लेकिन विडंबना यह है कि ये कार्ड निगम की बसों में चल ही नहीं पा रहे।

नहीं चल रहे हिम कार्ड

इसका मुख्य कारण है- परिचालकों को दी गई टिकटिंग मशीनें, जो कि समय पर अपडेट नहीं की गईं। मशीनों के अपडेट ना होने के कारण कार्ड स्कैन ही नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : रात 12 बजे घूमने निकले थे 4 दोस्त- गहरी खाई में समाई कार, दो ने त्यागे प्राण

लोगों को हो रही परेशानी

पिछले कई दिनों से प्रदेशभर की बसों में यह आम से बात हो गई है कि यात्री उत्साह के साथ अपना नया हिम बस कार्ड दिखाते हैं, लेकिन कंडक्टर की मशीन बार-बार “स्कैन फेल” दिखाती है। इससे यात्रियों और परिचालकों दोनों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

कंडक्टरों की मशीनें नहीं अपडेट

सूत्रों के मुताबिक, मशीनों को सॉफ्टवेयर अपडेट में अभी दो-तीन महीने का समय लग सकता है। जबकि, हिम कार्ड हर दिन बड़ी संख्या में बनाए जा रहे हैं। ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि- अगर मशीनें चल ही नहीं रही हैं- तो कार्ड बनाने का क्या फायदा है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी- आज पांच जिलों में कोहरे का अलर्ट, 48 घंटे बाद होगी बारिश

कब तक valid रहता है कार्ड?

यह कार्ड जिस दिन बनता है, उसी तारीख से एक साल तक मान्य रहेगा। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि निगम ने कार्ड बनवाने की अंतिम तारीख तय ही नहीं की है, बावजूद इसके काउंटरों पर भीड़ लगातार बढ़ रही है।

कितने रुपये में बन रहा कार्ड?

प्रदेश सरकार ने पहले से रियायत प्राप्त यात्रियों को यह कार्ड अनिवार्य रूप से जारी करने का फैसला लिया है। कार्ड शुल्क 236 रुपये रखा गया है। अगर कोई व्यक्ति घर पर कार्ड मंगवाना चाहता है, तो उसे अतिरिक्त राशि चुकानी होगी। काउंटरों पर भारी भीड़ देखकर यह साफ है कि लोग सुविधा चाहते हैं, लेकिन मशीनों की नॉन-अपडेटेड स्थिति सबके लिए मुसीबत बन गई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : सफर पर निकला था परिवार, कार चालक ने खोया बैलेंस- 5 थे सवार

कौन-कौन बनवा सकता है हिम बस कार्ड?

यह कार्ड हिमाचल की बड़ी आबादी को कवर करता है। इनमें शामिल हैं-

  • सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी (10+2 तक), कॉलेज छात्र
  • महिलाएं
  • राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारी
  • बोर्डों व निगमों के कर्मचारी
  • पुलिस कर्मी (कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक)
  • जेल विभाग (वार्डन से सहायक अधीक्षक)
  • पूर्व विधायक, पूर्व सांसद
  • स्वतंत्रता सेनानी व उनकी पत्नियां

राज्य व जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकार

यह भी पढ़ें: हिमाचल : पहाड़ी से गुजरते समय फिसला युवक का पांव, L&T मशीन के नीचे दबा- तोड़ा दम

  • शौर्य पुरस्कार विजेता, युद्ध विधवाएं
  • विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति
  • एचआरटीसी के दिवंगत/सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विधवाएं
  • सचिवालय सुरक्षा कर्मी
  • केंद्रीय विश्वविद्यालय व केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थी
  • कुष्ठ रोगी
  • राज्य पुरस्कार प्राप्त बच्चे (21 वर्ष तक)
  • राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक

यह भी पढ़ें: हिमाचल में अमीरों ने खुद को गरीब बता लूटा सरकारी खजाना, मनरेगा कामगार बनकर डकारे करोड़ों

कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक निपुण जिंदल ने कहा कि कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज की जा रही है। जल्द ही कार्ड बनाने की समय सीमा तय की जाएगी। 15 जनवरी तक अधिकांश कार्ड बन जाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि मशीनों को अपडेट करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। 

जब कार्ड बने हैं, तो कम से कम बसों में चलें

उधर, लोगों का कहना है कि कार्ड बनवाने में समय और पैसा खर्च करने के बाद भी सुविधा नहीं मिल रही। परिचालक भी असहज हैं, क्योंकि उन्हें कार्ड रीड न होने पर रियायत का लाभ मैनुअली देना पड़ता है। उनका कहना है कि अगर कार्ड बन रहे हैं तो कम से कम उन कार्डों को बस में चलने का भी हल होना चाहिए।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख