#अपराध
September 18, 2025
हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े तीन यार, सुबह-सवेरे कार से निकले थे चिट्टा सप्लाई करने
पुलिस ने जनता से मांगा सहयोग- हिमाचल को बनाए नशा मुक्त
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का काला धंधा लगातार अपने पैर पसार रहा है। ये धंधा अपनी जड़े मजबूत करने की कगार पर है। मगर हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम नशा तस्करों को इस कारोबार में कामयाब नहीं होने दे रही है।
नशा तस्कर खेप सप्लाई करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं। मगर पुलिस टीम चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी और छापेमारी कर आए दिन नशा तस्करों को दबोच रही है।
इसी सिलसिले में अब ताजा मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने आज सुबह-सवेरे तीन नशा तस्करों को हेरोइन (चिट्टे) की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह-सवेरे करीब 2.30 बजे कोटखाई थाने की पुलिस टीम गुम्मा के पास गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की कार नंबर HP55-0031 में तीन युवक नारकंडा से बग्गी की तरफ नशे की खेप लेकर आ रहे हैं।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बग्गी घाटी में नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान कुछ ही समय बाद वहां नारकंडा की ओर से एक कार आई- जिसे पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रोक लिया। पुलिस को देखकर कार सवार तीनों युवकों के पसीने छूट गए।
वहीं, कार की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को 45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान-
शुरुआती जांच में पाया गया है कि आरोपी ये नशे की खेप स्थानीय युवाओं तक पहुंचाने की फिराक में थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है ताकि नशा बेचने और खरीदने वाले सभी लोगों को धर-दबोचा जाए।
पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि अगर किसी को भी नशा तस्करों के बारे में कोई खबर मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे और हिमाचल को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। पुलिस टीम ने भी स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों की जानकारी देने वाले लोगों की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।