#राजनीति

September 18, 2025

मनाली पहुंची कंगना की सुक्खू सरकार को नसीहत, केंद्र से हजारों करोड़ मिले- पर नहीं जताया आभार

केंद्र से मिली सौ गुना अधिक मदद

शेयर करें:

Kangana Ranaut Himachal Visit

कुल्लू। मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत हाल ही में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित इलाकों का जायज़ा लेने मनाली पहुंचीं। बीते कल यानी बुधवार को मंडी के अलग-अलग स्थानों के निरीक्षण के बाद वह देर शाम अपने मनाली स्थित घर पहुंचीं। आज वीरवार सुबह कंगना ने मनाली सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

कंगना रनौत ने कहा कि, यदि राज्य सरकार केंद्र की दी गई सहायता राशि का उचित लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं करेगी और उसकी गिनती तक नहीं करेगी, तो केंद्र आगे क्यों मदद करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पहले भी हिमाचल को हज़ारों करोड़ रुपये की सहायता दे चुकी है और आगे भी मदद जारी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आउटसोर्स कंप्यूटर टीचर्स होंगे रेगुलर, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

सांसद कंगना ने स्पष्ट किया कि जब वह दिल्ली में थीं, तब भी अपने संसदीय क्षेत्र के ही मुद्दों पर केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आज उनका उद्देश्य मनाली विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित लोगों से सीधे मिलकर उनके दर्द को समझना है।

केंद्र से मिली सौ गुना अधिक मदद

कंगना ने कहा कि हर राज्य के पास अपना आपदा राहत कोष होता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से उस राशि से सौ गुना अधिक सहायता मिली है। उन्होंने दोहराया – “मोदी है तो मुमकिन है।”

यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस नेता ने MP कंगना को बताया 'डिजास्टर', कहा- जनसेवा से नहीं उन्हें कोई मतलब

कंगना रनौत ने सोलंगनाला का दौरा कर आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका दुःख साझा किया। इसके बाद उन्होंने पलचान, बाहंग और समाहण जैसे प्रभावित गांवों का भी दौरा किया। सांसद ने बीआरओ अधिकारियों से राहत और पुनर्वास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

मनाली क्षेत्र का निरीक्षण पूरा

मनाली क्षेत्र का निरीक्षण पूरा करने के बाद कंगना कुल्लू की ओर रवाना हुईं, जहां उन्होंने 17 मील, बिंदु ढांक, 15 मील, पतलीकूहल, नेरी, डोहलुनाला और रायसन क्षेत्रों का दौरा करने का कार्यक्रम बनाया।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख