#हिमाचल

July 25, 2025

हिमाचल में अगस्त महीने में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी डिटेल

त्योहारों के चलते बढ़ीं छुट्टियां

शेयर करें:

Himachal Bank Holidays List

शिमला। बैंक में काम करवाना आसान नहीं होता। दिनभर लंबी लाइन में लगना पड़ता है। ऐसे में अगर बैंक महीने के अधिकतर दिन बंद रहेंगे तो बाकी दिनों पर काम बढ़ेगा, लोगों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में काम करवाना और मुश्किल हो सकता है। जरूरी ये है कि आप ये जान लें कि बैंक किस दिन बंद रहेंगे ताकि वर्किंग-डे पर आप समय पर बैंक पहुंचकर अपना काम करवा लें।

अगस्त में हैं 5 रविवार

अगस्त महीने में कुल 5 रविवार हैं। 3, 10, 17, 24 व 31 अगस्त को बैंक रविवार की आम छुट्टी के चलते बंद रहेंगे। तारीखों का ध्यान रखें, कहीं गलती से बैंक मत पहुंच जाइएगा।

दूसरा व चौथा शनिवार

बैंक में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। ऐसे में 9 अगस्त को दूसरा शनिवार है व 23 अगस्त को चौथा शनिवार। इन दो दिनों में भी बैंकों पर ताला लगा हुआ होगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में क्यों सख्त हैं जमीन खरीदने के नियम ? गैर हिमाचलियों को नहीं ये इजाजत

त्योहारों वाली छुट्टियां

अगस्त महीने में नेशनल और लोकल त्योहारों के चलते बैंकों में ज्यादा छुट्टियां हैं। ऐसे में हिमाचल में त्योहार, रविवार, शनिवार की छुट्टियां मिलाकर बैंक 9 दिन बंद ही रहेंगे। ऐसे में कोशिश करें कि आप जल्द से जल्द बैंक के काम निपटा लें।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में हैं ये तीन राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान, दूर-दूर से पढ़ने आते हैं बच्चे

छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 3 अगस्त- रविवार की छुट्टी
  • 9 अगस्त- दूसरा शनिवार (रक्षा बंधन भी है)
  • 10 अगस्त- रविवार की छुट्टी
  • 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस (शुक्रवार)
  • 16 अगस्त- जन्माष्टमी (शनिवार)
  • 17 अगस्त- रविवार की छुट्टी
  • 23 अगस्त- चौथे शनिवार की छुट्टी
  • 24 अगस्त- रविवार की छुट्टी
  • 31 अगस्त- रविवार की छुट्टी

यह भी पढ़ें : हिमाचल में शुरू करना है बिजनेस ? कमाल कर देंगे ये 3 आइडिया

नहीं रुकेंगी ऑनलाइन सुविधाएं

हिमाचल में 3 त्योहारों की छुट्टियां हैं, इसमें दूसरा शनिवार भी है तो छुट्टी मर्ज हो जाती है, इसमें 5 रविवार जोड़ लीजिए और 1 शनिवार। इस हिसाब से हिमाचल में कुल 9 छुट्टियां हैं। बता दें कि डिजिटल बैंकिंग सर्विस जैसे मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और ATM, छुट्टियों के दौरान भी काम करते रहेंगे।

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख