#अपराध

January 6, 2026

हिमाचल : कमरे में फोन और नोट रख गायब हुई लड़की, चप्पा-चप्पा छानती रही पुलिस- इस हाल में मिली

पुलिस ने अपहरण का मामला किया था दर्ज

शेयर करें:

15 years missing girl found sanjauli shimla police himachal

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला से लापता हुई 15 साल की लड़की के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। लड़की के अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने से जहां पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। वहीं, देर रात कुछ ऐसा हुआ- जिसने सबको चौंका दिया।

15 साल की लड़की लापता

दरअसल, लड़की को दिनभर परिजन व पुलिस हर संभव जगह पर ढूंढते रहे, लेकिन उसका कहीं कुछ सुराग नहीं मिल पाया। लड़की के लापता होने की खबर ने पूरे इलाके में चिंता और सनसनी फैला दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : RTO सोना ने पति की स्कूटी का काटा हजारों का चालान, खुद की गाड़ी का भी भरा फाइन

खुद घर लौट आई लड़की

थक-हार कर निराश होकर परिजन अंधेरा पड़ने के बाद घर लौट आए। बच्ची के लापता होने से परेशान परिजनों ने दिनभर अन्न का एक दाना तक नहीं खाया था। इसी बीच रात को लापता लड़की खुद ही घर लौट आई। बेटी को सही-सलामत देखने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

घर से लापता हुई लड़की

दरअसल राजधानी के संजौली थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। किशोरी के अचानक गायब होने के बाद जब परिजनों ने घर की तलाशी ली, तो उन्हें एक पत्र मिला, जिसे सुसाइड नोट बताया गया। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़! बाजार में बिक रही FRUIT JELLY में फ्रूट है ही नहीं

दोपहर के समय घर से निकली थी

पुलिस को दी गई शिकायत में किशोरी की बड़ी बहन ने बताया कि वो मूल रूप से रामपुर के रहने वाले हैं। वर्तमान में वो संजौली में रह रहे हैं। उसकी बहन 4 जनवरी को दोपहर करीब तीन बजे घर से बाहर निकली थी, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी। हैरानी की बात यह रही कि घर से निकलते समय किशोरी अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गई थी, जिससे उससे संपर्क करना असंभव हो गया है। परिजनों के अनुसार वह अपने साथ लगभग एक हजार रुपये नकद लेकर गई थी।

सुसाइड नोट ने बढ़ाई परिजनों की चिंता

परिजनों ने पुलिस को बताया कि किशोरी ने घर में एक पत्र छोड़ा है, जिसमें उसने वापस न लौटने की बात लिखी है। पत्र में आत्महत्या से जुड़े विचारों का भी जिक्र है, जिससे परिवार और ज्यादा दहशत में आ गया। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के संभावित स्थानों पर किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

यह भी पढ़ें : हिमाचल गेस्ट हाउस में छिपकर बैठा था तस्कर : पुलिस का पड़ा छापा, चरस समेत हुआ अरेस्ट

झूठे प्यार के जाल की आशंका

परिवार को आशंका थी कि कहीं कोई युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ तो नहीं ले गया। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां नाबालिग लड़कियों को प्रेम का झूठा सपना दिखाकर घर से भगा लिया जाता है। बाद में ये लड़कियां मानसिक, शारीरिक और सामाजिक शोषण का शिकार हो जाती हैं। इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस भी हर एंगल से मामले की जांच कर रही थी।

अपहरण का मामला दर्ज, तलाश जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए संजौली थाना पुलिस ने BNS की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आसपास के इलाकों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य संभावित स्थानों पर सूचना भेज दी। CCTV फुटेज खंगाले गए और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई गई। मगर देर रात लड़की खुद ही घर लौट आई- जिसके बाद पूरे परिवार ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें : दूसरे राज्य के तस्करों संग हिमाचल में चिट्टा बेचती थी लड़की- गाड़ी से ढेर सारा नशा बरामद, 3 अरेस्ट

कहां चली गई थी लड़की?

 

फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि लड़की कहां गई थी और किसके साथ गई थी। राहत की बात ये है कि लड़की अपने परिजनों के पास है और बिलकुल सही-सलामत है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख