#अपराध
January 6, 2026
दूसरे राज्य के तस्करों संग हिमाचल में चिट्टा बेचती थी लड़की- गाड़ी से ढेर सारा नशा बरामद, 3 अरेस्ट
CIA नूरपुर ने इंदौरा में पकड़ी वरना कार
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल में नशे के खिलाफ पुलिस की जंग लगातार तेज होती जा रही है। युवाओं को बर्बाद कर रहे चिट्टा नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। गुप्त सूचना पर की गई सटीक कार्रवाई में अंतर्राज्यीय स्तर पर चल रही नशा तस्करी की एक और कड़ी उजागर हुई है। खबर जिला कांगड़ा से सामने आई है, जहां नाके के दौरान पुलिस के हाथ नशे की खेप लगी है।
जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत CIA नूरपुर की टीम ने सोमवार 5 जनवरी को कांगड़ा जिले के इंदौरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक सफेद वरना कार से भारी मात्रा में हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : मां चिंतपूर्णी ने पूरी की मुराद, इंग्लैंड से सोने का छत्र चढ़ाने आई महिला- 11 दिन की सेवा
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार CIA टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि पंजाब की ओर से एक सफेद वरना कार (नंबर JK-02CF-1088) इंदौरा के बैरियर चौक की ओर आ रही है, जिसमें नशे की खेप छिपाकर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत इंदौरा के रेन शेल्टर के पास नाकाबंदी कर दी।
जैसे ही संदिग्ध कार नाके पर पहुंची, पुलिस ने उसे रोक लिया। गवाहों की मौजूदगी में जब कार की तलाशी ली गई, तो चालक की सीट के नीचे छिपाकर रखा गया एक प्लास्टिक कंटेनर बरामद हुआ। कंटेनर खोलने पर उसमें से 34.37 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) मिला। इसके बाद पुलिस ने कार में सवार तीनों लोगों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है
यह भी पढ़ें : हिमाचल: युवक ने दो साल किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मुंह काला, अब कर रहा ब्लैक*मेल
नूरपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना इंदौरा में NDPS एक्ट की धारा 21, 25, 29, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि यह नशा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई आगे किन लोगों तक की जानी थी।
यह भी पढ़ें : सुख की सरकार में महंगी हुई पढ़ाई, शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाए किताबों के दाम; जानें कितना पड़ेगा बोझ
पुलिस का मानना है कि यह गिरफ्तारी अंतर्राज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार है। जांच के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने साफ किया है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।